UPSC Recruitment 2024: संघ लोक सेवा आयोग ने उप अधीक्षण पुरातत्वविद् और केबिन सुरक्षा निरीक्षक पदों पर भर्ती निकाली है। योग्य उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की लास्ट डेट 5 सितंबर है। इस भर्ती के माध्यम से कुल 82 पदों को भरा जाएगा। जिसमें उप अधीक्षण पुरातत्वविद् के 67 खाली पदों को भरा जाएगा। इसके साथ ही केबिन सुरक्षा निरीक्षक के 15 पद भरे जाएंगे।
योग्यता
उप अधीक्षण पुरातत्वविद् पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से पुरातत्व में मास्टर डिग्री अनिवार्य है। इसके साथ ही पुरातत्व में कम से कम तीन वर्ष का क्षेत्र अनुभव होना जरूरी है। केबिन सुरक्षा निरीक्षक के पद के लिए अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 उत्तीर्ण होना चाहिए।
आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को 25 रुपये का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। महिला/एससी/एसटी/बेंचमार्क विकलांगता को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।
ऐसे करें आवेदन
- ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर “विभिन्न भर्ती पदों के लिए ऑनलाइन भर्ती आवेदन (ओआरए)” वाले लिंक पर Click करें।
- अब पद के लिए आवेदन करें, मांगी गई जानकारी भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- इसके बाद, शुल्क का भुगतान कर फॉर्म जमा करें।
- भविष्य के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेकर रख लें।