Logo
UPSC Prelims Results 2024: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन यानी यूपीएससी ने सिविल सेवा (प्रीलिम्स) परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है। कुल 1056 खाली पद भरे जाएंगे।

UPSC Prelims Results 2024: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन यानी यूपीएससी ने सिविल सेवा (प्रीलिम्स) परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार परीक्षा में भाग लिए थे, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं। सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा पास होने वाले उम्मीदवार यूपीएससी सीएसई मेन्स 2024 और इंटरव्यू या पर्सनल टेस्ट दे सकेंगे। 

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, "इन उम्मीदवारों की उम्मीदवारी प्रोविजनल है। एग्जाम के नियमों के अनुसार, इन सभी Candidates को सिविल सेवा (मेंस) परीक्षा, 2024 के लिए विस्तृत आवेदन पत्र- I (DAF-I) में फिर से आवेदन करना होगा। DAF-I भरने और इसे जमा करने की तारीख और महत्वपूर्ण निर्देश आयोग की वेबसाइट पर यथासमय घोषित किए जाएंगे।"

जून में हुई थी परीक्षा
यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स 2024 16 जून को देश भर के अनेकों परीक्षा केंद्रों पर हुई थी। सिविल सर्विस (प्रीलिम्स) एग्जाम में आब्जेक्टिव टाइप (बहुविकल्पीय प्रश्न) के दो पेपर शामिल किए गए थे। यूपीएससी सिविल सेवा 2024 एग्जाम के जरिए केंद्र सरकार की सेवाओं और विभागों में 1056 खाली पद भरे जाएंगे। इसमें इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (आईएएस), इंडियन पुलिस सर्विस (आईपीएस) और इंडियन फॉरेन सर्विस (आईएफएस) शामिल हैं।

ऐसे करें चेक

  • यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर उपलब्ध UPSC Civil Services (Preliminary) Result 2024 लिंक पर क्लिक कर दें।
  • यहां एक नया पेज ओपन होगा, जहां उम्मीदवारों को सभी जानकारी डालना होगा।
  • फिर सबमिट पर जाकर क्लिक कर दें, अब रिजल्ट दिखाई देगा। 
  • रिजल्ट डाउनलोड कर रख लें। 
  • अंत में एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।
5379487