Logo
Yellow Teeth: दांतों में पीलापन आना एक कॉमन समस्या है। इस परेशानी को कुछ घरेलू उपायों की मदद से दूर किया जा सकता है। आइए जानते हैं ऐसे ही 2 उपायों के बारे में।

Yellow Teeth: पीले दांतों का होना किसी के लिए भी शर्मिंदगीभरा हो सकता है। दांतों का पीलापन कई वजहों से आ सकता है। सही तरीके से दांतों की सफाई न होने के साथ ही कई बार मेडिकेशन या अन्य किसी वजह से भी दांत पीले होने लगते हैं। बहुत से लोग दांतों का पीलापन दूर करने के लिए टीथ क्लीनिंग का सहारा लेते हैं। हालांकि ये प्रक्रिया जेब का भार बढ़ा देती है। 

दांतों का पीलापन दूर करने में कुछ घरेलू उपाय भी मददगार हो सकते हैं। इन तरीकों को कुछ दिनों तक आजमाने से ही दांतों पर जमी पीली परत दूर हो जाती है और दांत सफेद मोती जैसे चमकने लगते हैं। 

दांतों का पीलापन दूर करने के तरीके 

बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा एक नेचुरल रबिंग एजेंट है जो दांतों से प्लाक और सतह के दागों को हटाने में मदद करता है। इस घरेलू उपाय को आजमाने के लिए एक चम्मच बेकिंग सोडा को थोड़े से पानी में मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को अपने टूथब्रश पर लगाकर 2 मिनट तक ब्रश करें। हफ्ते में 2-3 बार इस विधि का इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें: Healthy Laddu: काली किशमिश-सौंठ का लड्डू कर देगा कमाल, इस तरह बनाकर खाएंगे तो बीमारियां रहेंगी दूर, सीखें तरीका

इस बात का ध्यान रखें कि बेकिंग सोडा का अत्यधिक उपयोग दांतों के इनेमल को नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए, इसे हफ्ते में 2-3 बार से अधिक इस्तेमाल न करें। ज्यादा इस्तेमाल करने पर फायदे की जगह नुकसान उठाना पड़ सकता है। 

नींबू का रस
नींबू का रस प्राकृतिक रूप से दांतों को सफेद करने वाला होता है और दांतों से पीलापन हटाने में मदद कर सकता है। इस होम रेमेडी के लिए एक चम्मच नींबू के रस को एक गिलास पानी में मिला लें। इस मिश्रण से कुल्ला करें। दिन में एक बार इस विधि का इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें: How to Reduce Cholesterol: बिना मेहनत के कम हो जाएगा कोलेस्ट्रॉल, रोज चबा लें 5 रुपये की ये चीज, दिल बनेगा मजबूत

इस बात का ध्यान रखें कि नींबू का रस दांतों के इनेमल को कमजोर कर सकता है। इसलिए, इसका अत्यधिक उपयोग न करें। इसके अलावा, नींबू का रस मुंह के छालों को भी बढ़ा सकता है। यदि आपको मुंह में छाले हैं, तो इस विधि का उपयोग न करें।

(Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ, डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)

5379487