Logo
Cinnamon Face Pack: चेहरे को मुंहासों से निजात दिलाने में दालचीनी का फेस पैक मदद कर सकता है। दालचीनी का 3 तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है।

Cinnamon Face Pack: दालीचीनी खाने में जमकर इस्तेमाल किया जाने वाला मसाला है। शरीर के लिए बेहद फायदेमंद दालचीनी स्किन हेल्द को भी सुधारती है। पिंपल्स की समस्या को दूर करने में दालचीनी असरदार हो सकती है। दालचीनी का त्वचा पर इस्तेमाल ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है। इसके साथ ही दालचीनी फेस पैक के यूज से स्किन को चमकदार बनने में मदद मिलती है। 

दालचीनी में एंटीऑक्सीडेंट, एंटीसेप्टिक और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो इसे त्वचा की देखभाल के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनाते हैं। आइए जानते हैं दालचीनी के फायदे और फेस पैक बनाने के तरीके। 

दालचीनी के फायदे
मुंहासों से छुटकारा: दालचीनी में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं जो मुंहासों पैदा करने वाले बैक्टीरिया को मारते हैं और सूजन को कम करते हैं।
त्वचा को चमकदार बनाता है: दालचीनी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को मुक्त कणों से बचाते हैं और इसे चमकदार बनाते हैं।

इसे भी पढ़ें: Coconut Milk: चेहरे की रंगत बदल देगा नारियल का दूध, 3 तरीकों से करें इस्तेमाल; खूबसूरती को लगेंगे चार चांद

रक्त संचार बढ़ाता है: दालचीनी रक्त संचार को बढ़ाकर त्वचा को पोषण देती है।
झुर्रियों को कम करता है: दालचीनी में एंटी-एजिंग गुण होते हैं जो झुर्रियों को कम करने और त्वचा को कसने में मदद करते हैं।
त्वचा का रंग निखारता है: दालचीनी त्वचा का रंग निखारकर उसे एक समान बनाती है।

दालचीनी फेस पैक बनाने के तरीके

दालचीनी और शहद का फेस पैक
1 चम्मच दालचीनी पाउडर
2 चम्मच शहद
दोनों को मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद धो लें।

दालचीनी और दही का फेस पैक
1 चम्मच दालचीनी पाउडर
2 चम्मच दही
दोनों को मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद धो लें।

इसे भी पढ़ें: Turmeric Skin Care: कच्ची हल्दी से निखर जाएगा चेहरा, डार्क सर्कल-मुंहासों की होगी छुट्टी! 3 तरीकों से करें यूज़

दालचीनी और नींबू का फेस पैक
1 चम्मच दालचीनी पाउडर
1 चम्मच नींबू का रस
दोनों को मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 10-15 मिनट बाद धो लें। (ध्यान दें: नींबू का रस त्वचा को संवेदनशील बना सकता है, इसलिए इसे थोड़ी मात्रा में इस्तेमाल करें।)

सावधानियां

  • दालचीनी त्वचा को संवेदनशील बना सकती है, इसलिए पहले एक छोटे से हिस्से पर पैच टेस्ट जरूर करें।
  • अगर आपको दालचीनी से एलर्जी है तो इसका इस्तेमाल न करें।
  • दालचीनी को सीधे त्वचा पर न लगाएं, हमेशा किसी अन्य सामग्री के साथ मिलाकर ही इस्तेमाल करें।
  • गर्भवती महिलाओं को दालचीनी का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।

(Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ, डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)

5379487