Hair Care Oil: आजकल की लाइफस्टाइल के चलते बाल कमजोर होने और झड़ने की समस्या आम हो चुकी है। बालों को मजबूत बनाने के लिए लोग मार्केट में मिलने वाले महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं जिससे हेयर केयर हो सके। हालांकि ज्यादातर मामलों में आखिर में पैसे की बर्बादी सामने आती है। आप चाहें तो घर में ही बालों को मजबूती देने वाला हेयर ऑयल तैयार कर सकते हैं।
करी पत्ता, मेथी दाना, नारियल तेल और आंवला पाउडर, ये चार ऐसी चीजें हैं जो आपके बालों में नई जान ला सकती हैं। इन्हें मिलाकर तैयार होने वाला हेयर ऑयल बालों को न सिर्फ जड़ से मजबूत बनाने में मदद करेगा, बल्कि इससे बाल चमकदार भी होंगे। जानते हैं होममेड हेयर ऑयल बनाने का तरीका।
आवश्यक सामग्री
करी पत्ता – 1 मुट्ठी (ताजा हो तो बेहतर)
मेथी दाना – 2 बड़े चम्मच
आंवला पाउडर – 2 बड़े चम्मच (या 4-5 सूखे आंवले)
नारियल तेल – 1 कप (शुद्ध वर्जिन हो तो अधिक लाभदायक)
इसे भी पढ़ें: Hair Care Tips: बालों में सफेदी की हो गई है शुरुआत? 6 घरेलू उपाय आज़माएं; काले होकर स्ट्रॉन्ग बनेंगे हेयर
हेयर ऑयल बनाने की विधि
सबसे पहले एक लोहे की कढ़ाई में नारियल तेल डालें और धीमी आंच पर गर्म करें। अब इसमें मेथी दाना डालें और हल्का ब्राउन होने तक भूनें। इसमें से खुशबू आने लगेगी। फिर करी पत्ता डालें और उसे भी तब तक भूनें जब तक वह कुरकुरी न हो जाए।
अब आंवला पाउडर डालें और सब चीजों को अच्छी तरह 5-7 मिनट धीमी आंच पर पकने दें। जब सारे तत्व तेल में अच्छे से पक जाएं और रंग गहरा हो जाए, तब गैस बंद करें। तेल को ठंडा होने दें, फिर छानकर किसी कांच की बोतल में भर लें।
इसे भी पढ़ें: Hair Dye: 5 नेचुरल चीजों से घर पर ही तैयार कर लें हेयर हाई, बाल होंगे काले; मजबूत और चमकदार बनेंगे
उपयोग कैसे करें?
- इस तेल को सप्ताह में 2-3 बार बालों की जड़ों में अच्छी तरह मसाज करें।
- लगाने के बाद कम से कम 1 घंटे छोड़ें या रातभर लगाकर अगली सुबह माइल्ड शैम्पू से धो लें।
- नियमित प्रयोग से बाल झड़ना कम होगा, बाल काले और चमकदार बनेंगे और डैंड्रफ भी दूर रहेगा।