Banana Peels: केला पोषण से भरपूर एक फल है ये हम सभी जानते हैं। हालांकि, बहुत कम लोग ये जानते होंगे कि केले की तरह ही केले के छिलके भी बेहद उपयोगी होते हैं। इनका कई तरह से उपयोग किया जा सकता है। ये घर के कई मुश्किल कामों को आसान बनाने में मदद करते हैं। केले के छिलके स्किन के लिए भी फायदेमंद होते हैं।
केले के छिलके में भी कई पोषक तत्व पाए जाते हैं। इतना ही नहीं इनका उपयोग कई ट्रिक्स में किया जा सकता है। आइए जानते हैं केले के छिलके के 5 उपयोग।
केले के छिलके के 5 उपयोग
त्वचा के लिए फायदेमंद: केले के छिलके में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाते हैं। आप इसे सीधे त्वचा पर रगड़ सकते हैं या इसका पेस्ट बनाकर लगा सकते हैं। यह दाग-धब्बे, मुंहासों और जलन को कम करने में मदद करता है।
इसे भी पढ़ें: Ghee Making Tips: मलाई से घी निकालने का है एकदम आसान तरीका, बस करें ये काम, बन जाएगा दानेदार घी
कीड़े-मकोड़ों को भगाने का उपाय: केले के छिलके में एक तीखी गंध होती है जो कीड़े-मकोड़ों को पसंद नहीं आती। आप केले के छिलकों को काटकर उन जगहों पर रख सकते हैं जहां कीड़े-मकोड़ों की समस्या होती है, जैसे कि पौधों के पास या रसोई में।
जूतों को चमकाने का नुस्खा: केले के छिलके से आप अपने जूतों को चमका सकते हैं। इसके लिए आप छिलके के अंदर वाले हिस्से को जूतों पर रगड़ें और फिर सूखे कपड़े से साफ कर लें।
पौधों के लिए उर्वरक: केले के छिलके में पोटैशियम होता है जो पौधों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। आप छिलकों को सुखाकर पीस लें और फिर मिट्टी में मिला दें। यह पौधों की वृद्धि को बढ़ावा देता है।
इसे भी पढ़ें: How to Check Honey Purity: शहद असली है या नकली? 4 तरीकों से घर बैठे करें पहचान, कोई नहीं लगा पाएगा चूना
दांतों को साफ करने का प्राकृतिक तरीका: केले के छिलके में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो दांतों को साफ करने में मदद करते हैं। आप छिलके के अंदर वाले हिस्से से अपने दांतों को रगड़ सकते हैं।