Tips and Tricks: एक दो बारिश होने के बाद से ही कई घरों में चींटियों का निकलना शुरू हो जाता है। लाल-काली चींटियां दिखते ही जेहन में तनाव पैदा हो जाता है। चींटियों को भगाना एक मुश्किल काम है और अगर घर में बच्चे हों तो चिंता बढ़ जाना स्वाभाविक ही है। बारिश की वजह से जमीन में पानी उतरने से उमस बढ़ती है जिसके चलते चींटियां बिलों से बाहर आने लगती हैं।
आप अगर चींटियों के निकलने से परेशान हैं तो कुछ घरेलू उपाय आजमा सकते हैं। इनकी मदद से चींटियां भाग जाएंगी और आपको दोबारा नज़र नहीं आएंगी। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ तरीकों के बारे में।
5 तरीकों से चींटियों से पाएं छुटकारा
नमक - चींटियों से परेशान हैं तो नमक का घरेलू उपाय आज़माएं। जहां भी चींटियां हो गई हों वहां पर उनके ऊपर नमक छिड़क दें, कुछ वक्त में ही चींटियां वहां से गायब हो जाएंगी। इसके अलावा नमक के पानी से पोछा लगाने से भी चींटिया वापस नहीं फटकती हैं।
इसे भी पढ़ें: Storage Tips: बारिश में दाल-मसालों में नमी होने का है डर, इन तरीकों से इन्हें रखें सेफ, नहीं बदलेगी खुशबू और स्वाद
फिटकरी और हल्दी - हल्दी और फिटकरी का घरेलू नुस्खा लाल चींटियों को भगाने में कारगर है। इसके लिए फिटकरी को पीसें और हल्दी के साथ बराबर मात्रा में मिलाएं। इसके बाद इस पाउडर को उस जगह पर छिड़कें जहां चींटियां नजर आ रही हैं। कुछ ही वक्त में चींटियां गायब हो जाएंगी।
लहसुन - किचन में आसानी से मिलने वाला लहसुन चींटियों के लिए दुश्मन है। लहसुन की तीखी गंध से चींटियां भागती हैं। इसके लिए लहसुन को कूटें या कद्दूकस कर लें और रस निकालकर वहां डालें जहां चींटियां हो रही हैं। कुछ ही वक्त में परेशानी दूर हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें: How to Make Ghee: थोड़ी सी मलाई से बन जाएगा ढेर सारा घी, इस तरीके को आज़माएं, मिनटों में अलग होगा मक्खन
सिरका - चींटियों को घर से भगाने में विनेगर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। सेबफल और जामुन से बना सिरका दोनों में से किसी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। विनेगर का स्प्रे उन जगहों पर करें जहां चींटियां हो रही हैं या होने की संभावना है।
संतरा - स्वाद और पोषण से भरपूर संतरा चींटियों को भगाने का भी एक बेहतरीन घरेलू नुस्खा है। इसके लिए संतरे का रस निकालें और उसमें थोड़ा सा गर्म पानी मिक्स करें। इसे चींटियों के झुंड पर स्प्रे करें। कुछ ही वक्त में चींटियां गायब हो जाएंगी।