Summer Gardening Tips: हर कोई चाहता है कि गर्मी के दिनों में भी उसका गार्डन फूलों से भरा रहे। बागवानी के शौकीन लोग इसके लिए तरह-तरह के जतन करते हैं और कई वैराइटीज़ के प्लांट्स अपनी बगिया में लगाते हैं। गर्मी के दिनों में आप अगर फूलों वाले पौधे लगाने की चाहत रखते हैं तो उन प्लांट्स का चयन करें जो गर्मी में भी आसानी से ग्रोथ हासिल कर सकें।
गर्मी में कुछ खास फूलों वाले पौधे होते हैं जो आसानी से गर्मी को सहन कर लेते हैं। इन पौधों को आप बालकनी, आंगन या फिर छत पर कहीं भी प्लंट कर सकते हैं। पौधों की सही देखभाल से कुछ वक्त में ही पौधे फूलों से लगे नजर आ सकते हैं।
गर्मी में उगाएं 5 तरह के फूलों वाले पौधे
गुलमोहर (Gulmohar)
गुलमोहर का पेड़ गर्मी में अपने चमकीले लाल-नारंगी फूलों से पेड़ों की दुनिया को जला देता है। इसकी छांव और फूल दोनों ही लुभावने होते हैं। यह पौधा तेज धूप में भी आसानी से पनपता है और गर्मियों के मौसम में पूरी तरह खिल उठता है। इसे खुले आंगन या गमले में भी उगाया जा सकता है।
गेंदा (Marigold)
गेंदे के फूल गर्मी के मौसम में बहुतायत से खिलते हैं। इनकी खुशबू कीटों को दूर भगाती है और ये धार्मिक पूजा-पाठ में भी काम आते हैं। गेंदे का पौधा तेज धूप और सूखी मिट्टी में भी अच्छे से उगता है। यह पौधा घर की सुंदरता के साथ-साथ वातावरण को भी ताजा बनाए रखता है।
इसे भी पढ़ें: Grapes Plantation: घर में आसानी से उग जाएगी अंगूर की बेल, इस तरीके से करें देखभाल, फल का लगेगा ढेर
पोर्टुलाका (Portulaca / 9 O'clock Flower)
पोर्टुलाका, जिसे ‘नौ बजे का फूल’ भी कहा जाता है, गर्मियों में बेहद सुंदर रंग-बिरंगे फूल देता है। इसकी खासियत यह है कि यह बहुत कम पानी में भी जीवित रह सकता है और इसकी देखभाल बेहद आसान है। यह पौधा बालकनी या छत के लिए एक बढ़िया विकल्प है।
बोगनवेलिया (Bougainvillea)
बोगनवेलिया एक झाड़ीदार बेल होती है जो गर्मियों में गुलाबी, बैंगनी, सफेद जैसे रंगों में फूलती है। यह धूप में खिलने वाला पौधा है और कम देखभाल में भी खूब फैलता है। इसकी बेल को आप दीवारों या रेलिंग के साथ सजा सकते हैं, जो देखने में बेहद आकर्षक लगती है।
इसे भी पढ़ें: Mango Plantation: रसभरे आम के लिए इस तरह लगाएं मैंगो प्लांट, देखभाल का सही तरीका सीखें, मिलेंगे भरपूर फल
जरबेरा (Gerbera)
जरबेरा का पौधा अपनी डेज़ी जैसे रंग-बिरंगे फूलों के लिए जाना जाता है। यह गर्मी को अच्छी तरह सहन करता है और धूप में खिलता है। इसके फूल लंबे समय तक टिके रहते हैं, जिससे यह फूलदान या सजावट के लिए भी उपयुक्त होता है। जरबेरा आपके गार्डन को एक फ्रेश और प्रोफेशनल लुक देता है।