Logo
Acidity Home Remedies: गर्मी के दिनों में एसिडिटी की समस्या बेहद आम हो जाती है। इसे दूर करने में कुछ घरेलू उपाय कारगर साबित हो सकते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।

Acidity Home Remedies: गर्मियों में शरीर का तापमान बढ़ने से एसिडिटी, जलन और बदहजमी की समस्या आम हो जाती है। ज्यादा तली-भुनी चीज़ें, अनियमित खानपान और डिहाइड्रेशन इस समस्या को और बढ़ा देते हैं। इसे लेकर लापरवाही बरती जाए तो समस्या गंभीर भी हो सकती है। हालांकि राहत पाने के लिए दवाइयों की जरूरत नहीं, किचन में मौजूद कुछ घरेलू नुस्खे ही काफी असरदार साबित हो सकते हैं। 

आप भी गर्मी के दिनों में अगर बार-बार एसिडिटी बनने से परेशान हैं तो चिंता न करें। कुछ घरेलू उपाय आपको कुछ ही वक्त में एसिडिटी से राहत दिला सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसे 5 सरल और प्राकृतिक उपाय जो गर्मियों में एसिडिटी को दूर रखने में मदद करते हैं।

5 घरेलू उपाय दूर करेंगे एसिडिटी

सौंफ और मिश्री का सेवन
सौंफ पेट की गर्मी शांत करने में बेहद असरदार है। रोज़ाना खाने के बाद 1 चम्मच सौंफ और मिश्री चबाने से गैस, जलन और एसिडिटी में तुरंत राहत मिलती है। यह पाचन शक्ति को भी बढ़ाता है और मुंह की दुर्गंध भी दूर करता है। गर्मियों में इसका सेवन ठंडक प्रदान करता है और भोजन को सही तरीके से पचाने में मदद करता है।

ठंडा दूध पिएं
जब पेट में जलन या एसिडिटी महसूस हो, तो बिना चीनी का ठंडा दूध पीना एक रामबाण उपाय है। दूध में कैल्शियम होता है जो एसिड को न्यूट्रल करने में मदद करता है। यह पेट की परत को ठंडक देता है और फौरन राहत पहुंचाता है। ध्यान रहे कि दूध उबालने के बाद ठंडा किया गया हो और उसमें कोई फ्लेवर या मसाला न हो।

इसे भी पढ़ें: Depression Symptoms: 5 लक्षण दिखें तो समझ जाएं डिप्रेशन में हैं आप, इन तरीकों से खुद में लाएं बदलाव

नींबू-पानी या शिकंजी
नींबू में मौजूद साइट्रिक एसिड शरीर के अंदर अल्कलाइन प्रभाव डालता है, जिससे पेट का एसिड बैलेंस होता है। एक गिलास गुनगुने पानी में नींबू और थोड़ा सा सेंधा नमक मिलाकर पीना न केवल पाचन सुधारता है, बल्कि डिहाइड्रेशन भी दूर करता है। गर्मियों में दिन में एक बार शिकंजी पीना एसिडिटी से बचाव करता है।

छाछ या मट्ठा का सेवन
छाछ एक नैचुरल प्रोबायोटिक है जो आंतों की सेहत सुधारता है। उसमें थोड़ा सा भुना हुआ जीरा और काला नमक मिलाकर पीने से एसिडिटी में आराम मिलता है। यह शरीर को ठंडा रखता है और गर्मियों में पाचन क्रिया को बेहतर बनाता है। भोजन के बाद एक गिलास छाछ पाचन में जादुई असर करता है।

इसे भी पढ़ें: Amla Murabba: गर्मी में इम्यूनिटी बूस्ट करेगा आंवला मुरब्बा, स्किन को बनाएगा चमकदार, जानें 6 बड़े फायदे

नारियल पानी
नारियल पानी शरीर के पीएच लेवल को संतुलित करता है और पेट को ठंडक देता है। यह नेचुरल डिटॉक्स ड्रिंक की तरह काम करता है जो शरीर से टॉक्सिन्स निकालता है। रोज़ाना एक बार नारियल पानी पीने से एसिडिटी, गैस और अपच जैसी समस्याएं दूर होती हैं। यह हल्का, हाइड्रेटिंग और पूरी तरह प्राकृतिक उपाय है।

(Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ से परामर्श जरूर लें।)

5379487