Bridal Lehenga Tips : अपनी शादी के दिन हर दुल्हन चाहती है कि वह सबसे सुंदर दिखे। इसके लिए वह महीनों पहले से तैयारी शुरू कर देती है। लहंगा चुनने से लेकर ज्वेलरी और मेकअप तक हर चीज का विशेष ध्यान रखती है। लेकिन कई बार कुछ छोटी-छोटी गलतियों की वजह से पूरा लुक खराब हो सकता है। इसलिए अगर आप भी दुल्हन बनने जा रही हैं, तो लहंगा पहनने से पहले ये 5 जरूरी टिप्स (Fashion Tips) जान लें।
फिटिंग सही होनी चाहिए
लहंगे का सही फिट होने से जरूरी कुछ नहीं है। अगर यह ज्यादा टाइट या ढीला होगा, तो आपके पूरे लुक पर असर पड़ेगा। इसलिए लहंगा सिलवाते या खरीदते समय अपने साइज का खास ध्यान रखें। कोशिश करें कि लहंगे का ट्रायल एक बार जरूर करें, ताकि शादी वाले दिन किसी तरह की परेशानी न हो।
लंबाई का ध्यान रखें
लहंगे की लंबाई पर विशेष ध्यान दें। अगर ज्यादा लंबा होगा तो चलने-फिरने में परेशानी होगी और छोटा होगा तो अच्छा नहीं लगेगा। लहंगे की लंबाई को अपने फुटवियर के अनुसार सेट करें ताकि यह परफेक्ट दिखे और आरामदायक भी लगे।
इसे भी पढ़े : Summer Suits for Women : गर्मियां आने से पहले तैयार कर लें अपना वॉर्डरोब, इन टिप्स को जरूर ट्राई करें
ब्लाउज और दुपट्टे का सही चुनाव
ब्लाउज और दुपट्टे का सही नाप और डिजाइन आपके लुक को और भी आकर्षक बना सकता है। ब्लाउज की फिटिंग सही होनी चाहिए ताकि वह न तो बहुत टाइट हो और न ही बहुत ढीला। दुपट्टे को सही तरीके से पिन करना चाहिए, वरना वो बार-बार खिसकने लगेगा और आपको दिक्कत होने लगेगी।
हील्स का परफेक्ट मैच
फुटवियर का चुनाव करते समय इस बात का ध्यान रखें कि वे न सिर्फ सुंदर दिखें, बल्कि पहनने में आरामदायक भी हो। अगर आप ज्यादा ऊंची हील पहनती हैं, तो शादी वाले दिन चलने में दिक्कत हो सकती है। इसलिए पहले से ही अपने फुटवियर को लहंगे के साथ मैच कर लें और कुछ दिनों पहले पहनकर उसकी प्रैक्टिस करें या फिर थोड़ी के कम हील्स वाली सैंडल भी पहन सकती हैं।
शेपवेयर और इनरवियर पर ध्यान दें
शेपवेयर और इनरवियर आपके लुक को प्रभावी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। सही इनरवियर आपके ब्लाउज और लहंगे को बेहतर फिट देगा और आपके पूरे लुक को संतुलित बनाएगा। हल्के और आरामदायक शेपवेयर पहनें ताकि आप पूरे दिन सहज महसूस कर सकें।