Logo
Parenting Tips: स्कूलों का नया सेशन शुरू होने वाला है। इस दौरान बच्चे को पहले से ही पैरेंट्स को कुछ बातों की सीख देना चाहिए, जिससे उसका स्कूल का वक्त बेहतर गुजर सके।

Parenting Tips: स्कूलों का नया सत्र शुरू होने जा रहा है और इसी के साथ पैरेंट्स बच्चों की तैयारियों में जुट गए हैं। कई बच्चों के स्कूलों की तो शुरुआत भी हो चुकी है। बच्चा जब स्कूल जाता है तो उसे शारीरिक और मानसिक तौर पर तैयार करना जरूरी होता है। ये पैरेंट्स की जिम्मेदारी होती है कि वे अपने बच्चे को कुछ ऐसी सीख दें, जिससे बच्चा स्कूल का वक्त अच्छे से गुजार सके। 

बच्चा स्कूल में टीचर्स के सामने अपनी बात खुलकर रख सके और क्लासमेट्स से घुल मिल सके, इसके लिए पैरेंट्स को उसे मानसिक तौर पर भी तैयार करना चाहिए। बच्चों को स्कूल भेजने से पहले पैरेंट्स को कुछ बातों की सीख जरूर देनी चाहिए। 

पैरेंट्स बच्चों को दें 5 बड़ी सीख

आत्मविश्वास: बहुत से बच्चे स्कूल जाने से कतराते हैं क्योंकि उनमें आत्मविश्वास की कमी होती है। ऐसे में अपने बच्चे को आत्मविश्वास से भरा होना सिखाएं। उन्हें विश्वास दिलाएं कि वे सक्षम हैं और नई चीजें सीख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Parenting Tips: स्कूल जाने से तो नहीं कतराता आपका बच्चा, इन तरीकों से उसे मेंटली मजबूत बनाएं, खुशी-खुशी जाने लगेगा

स्वतंत्रता: बच्चे को दब्बू होने के बजाय उसे खुलकर बात रखने वाला और आजाद रहने वाला बनाएं। धीरे-धीरे अपने बच्चे को स्वतंत्र होने के लिए प्रोत्साहित करें। उन्हें खुद से कपड़े पहनना, नाश्ता तैयार करना, और अपना बैग पैक करना सिखाएं।

सामाजिकता: बच्चे को अन्य बच्चों के साथ खेलना और बातचीत करना सिखाएं। इससे उन्हें दोस्त बनाने और सामाजिक रूप से सहज महसूस करने में मदद मिलेगी। इस तरीके से बच्चे बहुत जल्द ही स्कूल के वातावरण में रम जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: Parenting Tips: Parenting Tips: 5 तरीके बच्चे में कूट-कूटकर भर देंगे आत्मविश्वास, किसी से बात करने से नहीं घबराएगा, हर कदम पर मिलेगी सफलता

कम्युनिकेशन: अपने बच्चे को स्पष्ट रूप से और प्रभावी ढंग से संवाद करने के लिए प्रोत्साहित करें। उन्हें अपनी भावनाओं को व्यक्त करना और अपनी ज़रूरतों को बताना सिखाएं। बहुत से बच्चे ठीक से अपनी बात नहीं रख पाते हैं, जिसके चलते उन्हें परेशानी उठानी पड़ती है। 

समय का प्रबंधन: बच्चे को समय का प्रबंधन करना सिखाएं। उन्हें अपना समय सारणी बनाना और समय पर काम पूरा करना सिखाएं। स्कूल के लिए समय पर उठना, समय पर सोना, सही समय पर होमवर्क करना जैसी आदतें बच्चे को टाइम मैनेजमेंट भी सिखाती हैं। 

5379487