Parenting Tips: उम्र बढ़ने के साथ बहुत से बच्चे जिद्दी हो जाते हैं। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। बच्चे को जरूरत से ज्यादा दी जाने वाली सहूलियतें या फिर उन पर बिल्कुल भी ध्यान न दे पाना ऐसी ही कुछ वजहें हैं। आपका बच्चा भी अगर दिन पर दिन जिद्दी होता जा रहा है तो उसे दोबारा अनुशासन में लाना जरूरी है। कुछ टिप्स बच्चे का जिद्दीपन दूर करने में मदद कर सकती हैं।
जिद्दी बच्चे को सुधारना एक स्लो प्रोसेस है जिसमें निरंतरता बनाए रखना जरूरी है। 5 पैरेंटिंग टिप्स को अपनाकर आप अपने जिद्दी बच्चे की आदत में सुधार ला सकते हैं।
जिद्दी बच्चे को 5 तरीकों से सुधारें
धैर्य और शांति बनाए रखें: यह याद रखना महत्वपूर्ण है कि बच्चे जिद्दी होते हैं। जब आपका बच्चा जिद करे तो गुस्सा होना या चिड़चिड़ाना स्वाभाविक है, लेकिन इससे स्थिति और बिगड़ सकती है। शांत रहने और धैर्य रखने का प्रयास करें। गहरी सांस लें, दस तक गिनें, या कमरे से बाहर निकलकर कुछ देर के लिए शांत हो जाएं। जब आप शांत होंगे, तो आप अपने बच्चे से बेहतर ढंग से बात कर पाएंगे।
इसे भी पढ़ें: Parenting Tips: फिजूल खर्च से बचाने बच्चों को सिखाएं मनी मैनेजमेंट, 5 तरीकों से करने लगेंगे पैसे की वैल्यू
उनके दृष्टिकोण को समझने का प्रयास करें: यह जानने की कोशिश करें कि आपका बच्चा जिद क्यों कर रहा है। क्या वह थका हुआ है, भूखा है, या किसी चीज से डर रहा है? उसकी भावनाओं को समझने और स्वीकार करने से आप उससे बेहतर तरीके से बात कर पाएंगे।
विकल्प दें: अपने बच्चे को दो या तीन विकल्प दें ताकि उसे ऐसा लगे कि उसके पास कुछ नियंत्रण है। उदाहरण के लिए, आप कह सकते हैं, "क्या तुम नीले रंग की शर्ट पहनना चाहोगे या हरे रंग की?" या "क्या तुम रात का खाना खाने से पहले स्नान करना चाहोगे या बाद में?"
दृढ़ रहें: एक बार जब आप कोई निर्णय ले लेते हैं, तो उस पर टिके रहें। यदि आप अपना विचार बदलते रहेंगे, तो आपका बच्चा सीख जाएगा कि वह जिद करके जो चाहता है वह प्राप्त कर सकता है।
इसे भी पढ़ें: Parenting Tips: बच्चे का कॉन्फिडेंस बढ़ाना है आसान, 5 तरीके आएंगे बेहद काम, सबसे सामने खुलकर रखेगा अपनी बात
सकारात्मक रहें: जब आपका बच्चा अच्छा व्यवहार करता है, तो उसकी प्रशंसा करें। इससे उसे अच्छा व्यवहार जारी रखने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। आप उसे पुरस्कार भी दे सकते हैं, जैसे कि स्टिकर या छोटा सा खिलौना।