Logo
Brass Utensils Cleaning: हर घर में पीतल के बर्तनों का थोड़ा बहुत इस्तेमाल आज भी होता ही है। पीतल के बर्तनों में अगर दाग-धब्बे लग जाएं तो कुछ टिप्स की मदद से उन्हें पुराने रूप में लौटाया जा सकता है।

Brass Utensils Cleaning: किचन में इस्तेमाल होने वाले आधुनिक बर्तनों ने कुछ दशकों पुराने बर्तनों को पूरी तरह से रिप्लेस कर दिया है। हालांकि घरों में थोड़ी संख्या में आज भी पीतल, तांबे के बर्तनों का इस्तेमाल किया जाता ही है। पीतल के बर्तनों को इस्तेमाल करने के बाद अगर ठीक से सफाई न की जाए तो उसमें दाग-धब्बे जमने लगते हैं। पीतल के बर्तनों को साफ कर उनकी पुरानी चमक लौटाने में कुछ आसान तरीके आपके काफी काम आ सकते हैं। 

पीतल के बर्तन हमारे घरों में अक्सर देखे जाते हैं। ये न केवल दिखने में सुंदर होते हैं, बल्कि इनका इस्तेमाल पूजा-पाठ में भी किया जाता है। लेकिन समय के साथ इन पर कालापन जम जाता है। आइए जानते हैं कि किचन में मौजूद कुछ चीजों से आप इन बर्तनों को कैसे चमका सकते हैं।

पीतल के बर्तन क्लीन करने के टिप्स

नींबू और नमक
कैसे करें: एक नींबू को आधा काट लें और उस पर नमक छिड़क दें। अब इस नींबू से पीतल के बर्तन को रगड़ें।
क्यों करें: नींबू में मौजूद एसिड और नमक की खुरदराहट मिलकर काले दागों को आसानी से हटा देते हैं।

बेकिंग सोडा और नींबू का रस
कैसे करें: बेकिंग सोडा और नींबू के रस को बराबर मात्रा में मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को बर्तन पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। फिर इसे साफ पानी से धो लें।
क्यों करें: बेकिंग सोडा एक प्राकृतिक स्क्रब है जो दागों को हटाने में मदद करता है। नींबू का रस चमक लाता है।

इसे भी पढ़ें: Woolen Cloths: शॉल, स्वेटर बिना धोए ही होंगे एकदम क्लीन! इन तरीकों से दाग-धब्बे होंगे दूर; खत्म होगी स्मैल

सिरका और आटा
कैसे करें: सिरके और आटे को मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को बर्तन पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। फिर साफ पानी से धो लें।
क्यों करें: सिरका की एसिडिक प्रॉपर्टी और आटे की खुरदराहट मिलकर बर्तन को चमकाती है।

टमाटर का गूदा
कैसे करें: टमाटर का गूदा ले कर बर्तन पर रगड़ें और कुछ देर के लिए छोड़ दें। फिर साफ पानी से धो लें।
क्यों करें: टमाटर में मौजूद एसिड कालेपन को हटाने में मदद करता है।

केचप
कैसे करें: केचप को बर्तन पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। फिर साफ पानी से धो लें।
क्यों करें: केचप में मौजूद एसिड और अन्य तत्व बर्तन को चमकाने में मदद करते हैं।

इसे भी पढ़ें: Christmas Decorations: क्रिसमस पर 7 तरीकों से घर को दें नया लुक, सजावट की हर कोई करेगा तारीफ

तौलिया और तेल
कैसे करें: एक साफ तौलिए को तेल में डुबोकर बर्तन को पॉलिश करें। यह तरीका बर्तन को चमकदार बनाने के साथ-साथ उसे जंग लगने से भी बचाता है।

कुछ अतिरिक्त टिप्स
नरम कपड़े का इस्तेमाल करें: बर्तन को रगड़ते समय हमेशा नरम कपड़े का इस्तेमाल करें।
धूप में सुखाएं: साफ करने के बाद बर्तन को धूप में सुखाएं। इससे बर्तन और भी चमकदार हो जाएंगे।
नियमित सफाई: पीतल के बर्तनों को नियमित रूप से साफ करते रहें ताकि उन पर कालापन जमने न पाए।

ध्यान दें

  • इन तरीकों को आजमाने से पहले किसी एक छोटे से हिस्से पर टेस्ट जरूर कर लें।
  • अगर बर्तन पर बहुत ज्यादा कालापन जमा हो गया है तो इन तरीकों को कई बार दोहराना पड़ सकता है।
5379487