Logo
Winter Tips: सर्दियों में कपड़े ठीक से न सूखने पर कई बार उनमें से बदबू आने लगती है। हालांकि कुछ घरेलू नुस्खे इस परेशानी को दूर कर सकते हैं।

Winter Tips: सर्दियों में कपड़े ठीक से न सूख पाने के कारण उनमें से बदबू आने लगती है। ऐसी सूरत में कई बार कपड़े पहनने की स्थिति तक में नहीं रहते हैं। ऐसा कपड़ों पर सही तरीके से धूप न लगने की वजह से होता है। कपड़ों में अगर बदबू आने लगे तो कुछ घरेलू तरीकों की मदद से इस परेशानी से निजात पाई जा सकती है। 

सर्दियों में कपड़ों में आने वाली बदबू से छुटकारा पाने के लिए आप कई घरेलू उपाय अपना सकते हैं। ये उपाय न केवल कपड़ों की बदबू दूर करते हैं बल्कि उन्हें ताज़ा भी बनाते हैं।

इन उपायों से स्मैल फ्री होंगे कपड़े

धूप में सुखाएं: सर्दियों में धूप निकलने पर कपड़ों को धूप में सुखाना सबसे अच्छा तरीका है। धूप की किरणें बैक्टीरिया को मारती हैं और कपड़ों से नमी को दूर करती हैं।

सिरका का इस्तेमाल करें: सिरका एक प्राकृतिक डिओडराइज़र है। कपड़े धोते समय पानी में थोड़ा सा सिरका मिलाएं। यह कपड़ों से बदबू दूर करने में मदद करेगा।

इसे भी पढ़ें: Toothpaste Uses: दांतों की सफाई ही नहीं...5 चीजें चमकाने में भी मदद करेगा टूथपेस्ट, दाग-धब्बे होंगे गायब

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें: बेकिंग सोडा गंध को अवशोषित करने में बहुत अच्छा होता है। धोने से पहले कपड़ों पर थोड़ा सा बेकिंग सोडा छिड़कें और फिर धो लें।

खुशबूदार तेल: कपड़े धोते समय पानी में कुछ बूंदें लैवेंडर या नींबू का तेल मिलाएं। इससे कपड़ों में एक अच्छी खुशबू आएगी।

अखबार का इस्तेमाल करें: अखबार नमी को सोखने में मदद करते हैं। कपड़ों को अलमारी में रखने से पहले उनमें अखबार रख दें।

कपड़े को हवादार जगह पर रखें: कपड़ों को अलमारी में रखने से पहले उन्हें हवादार जगह पर कुछ देर के लिए रख दें ताकि नमी निकल जाए।

इसे भी पढ़ें: Jaggery Adulteration: सर्दियों में खा रहे गुड़ में मिलावट तो नहीं? इन तरीकों से कर लें शुद्धता की पहचान

अलमारी की सफाई

अलमारी को साफ करें: अलमारी को नियमित रूप से साफ करें। आप सिरके और पानी के मिश्रण से अलमारी को साफ कर सकते हैं।

अलमारी में खुशबूदार चीजें रखें: अलमारी में खुशबूदार चीजें जैसे कि लैवेंडर के पुष्प, नींबू के छिलके या कपड़े के थैले में रखी हुई खुशबूदार सामग्री रखें।

कुछ अन्य टिप्स

  • कपड़ों को गीला करके अलमारी में न रखें।
  • कपड़ों को धोने के बाद पूरी तरह से सुखा लें।
  • सर्दियों में ऊनी कपड़े पहनें।
  • नियमित रूप से नहाएं और साफ कपड़े पहनें।
5379487