Goa Popular Places: समुद्र की लहरें, रंगीन बीच, पुर्तगाली वास्तुकला और रातभर चलने वाली पार्टीज़—अगर भारत में कहीं ये सब एक साथ देखना हो, तो नाम आता है गोवा का। यह जगह न सिर्फ युवाओं की पहली पसंद है, बल्कि परिवार, कपल्स और सोलो ट्रैवलर्स के लिए भी एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है। गोवा का हर कोना एक अलग अनुभव देता है—कहीं शांति है, तो कहीं नॉन-स्टॉप मस्ती।
यहां की संस्कृति में पुर्तगाली प्रभाव, समुंदर की ठंडक और लोकल लोगों की गर्मजोशी का अनोखा मेल देखने को मिलता है। चाहे आप एडवेंचर स्पोर्ट्स के शौकीन हों या सिर्फ सनसेट का मजा लेना चाहते हों, गोवा में हर टाइप के ट्रैवलर के लिए कुछ खास है। आइए जानते हैं गोवा की 6 सबसे लोकप्रिय और घूमने लायक जगहों के बारे में।
बागा बीच (Baga Beach)
गोवा आने वालों की लिस्ट में सबसे ऊपर रहता है बागा बीच। यह बीच अपने वॉटर स्पोर्ट्स, नाइटलाइफ़ और झक्कास क्लब्स के लिए मशहूर है। यहां जेट स्की, पैरासेलिंग और बनाना राइड्स का भरपूर मजा लिया जा सकता है। पास ही में टिटो लेन है, जो पार्टी लवर्स के लिए किसी जन्नत से कम नहीं।
कालंगुट बीच (Calangute Beach)
‘क्वीन ऑफ गोवा बीचेज’ के नाम से जाना जाने वाला यह बीच फैमिली और कपल्स के लिए परफेक्ट है। यहां का नज़ारा बेहद खूबसूरत होता है और आसपास लोकल मार्केट भी है, जहां से हैंडीक्राफ्ट और गिफ्ट आइटम्स खरीदे जा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: April Beach Places: अप्रैल में देश के 7 खूबसूरत बीच पर बिताएं छुट्टियां, परिवार के साथ गुजरेगा हेल्दी टाइम
अगौड़ा फोर्ट (Fort Aguada)
17वीं सदी में बना यह पुर्तगाली किला गोवा की शान है। यह मांडवी नदी और अरब सागर के संगम पर स्थित है, जिससे यहां से मिलने वाला नज़ारा बेहद रोमांटिक और शांतिपूर्ण होता है। यहां एक लाइटहाउस भी है जो फोटोग्राफी के लिए आइडियल लोकेशन बनाता है।
दूधसागर वॉटरफॉल (Dudhsagar Waterfall)
गोवा और कर्नाटक की सीमा पर स्थित यह झरना भारत के सबसे ऊंचे झरनों में से एक है। दूध जैसे सफेद पानी के गिरते दृश्य को देखना किसी स्वर्गिक अनुभव से कम नहीं। मानसून के मौसम में यहां की खूबसूरती कई गुना बढ़ जाती है।
चर्च ऑफ बॉम जीसस (Basilica of Bom Jesus)
यह यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट गोवा की धार्मिक और ऐतिहासिक धरोहरों में से एक है। यहां सेंट फ्रांसिस ज़ेवियर के पार्थिव शरीर को संरक्षित किया गया है। यह चर्च गोवा के वास्तुकला प्रेमियों और इतिहास में रुचि रखने वालों के लिए एक जरूरी जगह है।
इसे भी पढ़ें: Travel Place: अप्रैल में कर्नाटक के इस हिल स्टेशन का करें रुख, भूल जाएंगे शिमला, मनाली! शानदार बीतेंगी छुट्टियां
अंजुना फ्ली मार्केट (Anjuna Flea Market)
हर बुधवार को लगने वाला यह मार्केट शॉपिंग लवर्स के लिए जन्नत है। यहां आप ट्रेडिशनल कपड़े, गहने, जूते, और विदेशी आइटम्स तक खरीद सकते हैं। साथ ही यहां का माहौल और लाइव म्यूजिक गोवा की लोकल वाइब्स को करीब से महसूस कराता है।