Logo
Curry Leaves Benefits: करी पत्ते खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ ही शरीर के लिए भी बहुत फायदेमंद होते हैं। करी पत्ते डायबिटीज कंट्रोल करने के साथ ही इम्यूनिटी बूस्ट भी करते हैं। आइए जानते हैं करी पत्ते खाने के 7 बड़े लाभ।

Curry Leaves Benefits: भारतीय रसोई में करी पत्ते (मीठी नीम) का खास स्थान है। ये न सिर्फ खाने का स्वाद और खुशबू बढ़ाते हैं, बल्कि औषधीय गुणों से भी भरपूर होते हैं। करी पत्ते अपने गुणों की वजह से आयुर्वेद में खास स्थान रखते हैं। इन्हें कई बीमारियों का इलाज माना गया है। करी पत्ते में आयरन, कैल्शियम, फॉस्फोरस, विटामिन A, B, C और E जैसे तत्व प्रचुर मात्रा में होते हैं।

आजकल की भागदौड़ वाली जिंदगी में जब हर कोई स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहा है, करी पत्ता एक प्राकृतिक औषधि की तरह काम कर सकता है। इसके सेवन से न सिर्फ इम्यून सिस्टम मजबूत होता है, बल्कि पाचन से लेकर त्वचा और बालों तक को फायदा पहुंचता है। आइए जानें करी पत्ते के 7 चमत्कारी फायदे:

पाचन को दुरुस्त करता है
करी पत्ते में मौजूद फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट तत्व पाचन को बेहतर बनाने में सहायक होते हैं। यह गैस, एसिडिटी और कब्ज जैसी समस्याओं को दूर करने में कारगर है। करी पत्ता पाचन एंजाइम को सक्रिय करता है जिससे खाना अच्छी तरह से पचता है। नियमित रूप से इसका सेवन करने से पेट हल्का और साफ महसूस होता है।

डायबिटीज को कंट्रोल करता है
करी पत्ता ब्लड शुगर लेवल को संतुलित रखने में मदद करता है। इसमें इंसुलिन की संवेदनशीलता बढ़ाने वाले तत्व पाए जाते हैं, जो टाइप 2 डायबिटीज के रोगियों के लिए फायदेमंद होते हैं। रोज़ सुबह खाली पेट करी पत्ते चबाने से ब्लड ग्लूकोज़ लेवल नियंत्रित रहता है और डायबिटीज की जटिलताओं से बचाव होता है।

बालों को मजबूत और काला बनाता है
करी पत्ता बालों की जड़ों को पोषण देता है और उन्हें गिरने से रोकता है। इसमें मौजूद बीटा-कैरोटीन और प्रोटीन बालों को घना और मजबूत बनाते हैं। अगर करी पत्ते का पेस्ट नारियल तेल में मिलाकर लगाया जाए तो सफेद बालों की समस्या भी धीरे-धीरे कम हो जाती है।

इसे भी पढ़ें: Chiku Benefits: चीकू खाते ही बॉडी में दौड़ेगी एनर्जी, इम्यूनिटी भी होगी बूस्ट, 6 फायदे जानकर होंगे हैरान

वजन घटाने में सहायक
करी पत्ते शरीर के टॉक्सिन्स को बाहर निकालते हैं, जिससे मेटाबॉलिज्म तेज होता है और फैट बर्निंग की प्रक्रिया बेहतर होती है। इसके सेवन से भूख भी नियंत्रित रहती है और बार-बार खाने की आदत से छुटकारा मिलता है। वजन घटाने के लिए करी पत्ते की चाय पीना बेहद लाभकारी होता है।

लिवर को रखता है स्वस्थ
करी पत्ते में लिवर को डिटॉक्स करने वाले गुण होते हैं। यह ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करता है और लिवर की कोशिकाओं की रक्षा करता है। खासतौर पर अल्कोहल या जंक फूड का ज्यादा सेवन करने वालों को करी पत्ते का नियमित उपयोग लिवर हेल्थ के लिए जरूर करना चाहिए।

त्वचा को बनाए चमकदार
करी पत्ते में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल तत्व होते हैं जो त्वचा की समस्याओं जैसे एक्ने, दाग-धब्बे और इन्फेक्शन से लड़ते हैं। इसका पेस्ट चेहरे पर लगाने से निखार आता है और त्वचा स्वच्छ और कोमल बनती है। अंदरूनी रूप से भी इसका सेवन त्वचा की रंगत को सुधारता है।

इसे भी पढ़ें: Chaas Benefits: डाइजेशन की समस्या दूर करेगी छाछ, गर्मी में शरीर में घोलेगी ठंडक, 6 फायदे हैं कमाल

इम्यून सिस्टम को करता है मजबूत
करी पत्ता विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करता है। बदलते मौसम में होने वाले संक्रमणों जैसे सर्दी, खांसी, या बुखार से बचाने में यह बेहद प्रभावी है। रोज़ाना इसकी कुछ पत्तियाँ चबाना इम्यून सिस्टम को एक्टिव बनाए रखता है।

(Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ से परामर्श जरूर लें।)

5379487