April Beach Places: गर्मी की छुट्टियों में ज्यादातर लोग घूमने का प्लान बनाते हैं। खासतौर पर परिवार के साथ इन दिनों घूमना काफी यादगार होता है क्योंकि काम की टेंशन हो या पढ़ाई की चिंता सभी कुछ वक्त के लिए दूर हो जाती है। अप्रैल में आप अगर देश के समुद्री किनारों का रुख करना चाहते हैं तो 7 लोकप्रिय बीचेस पर घूमने जा सकते हैं।
अप्रैल के महीने में ज्यादातर बीचों की वैदर न ज्यादा गर्म होती है और न उमस से भरी। ऐसे में आप परिवार के साथ यहां यादगार वक्त बिता सकते हैं। आइए जानते हैं देश के 7 लोकप्रिय बीचेस के बारे में जहां घूमकर आप परिवार के साथ हेल्दी टाइम बिता सकते हैं।
अप्रैल में 7 बीचेस का करें रुख
पालोलेम बीच, गोवा
दक्षिण गोवा में बसा पालोलेम बीच अपनी शांत लहरों और हरे-भरे नारियल के पेड़ों के लिए मशहूर है। यहां का सूरज ढलते वक्त का नज़ारा बेहद रोमांटिक होता है। अप्रैल में यहाँ भीड़ कम होती है, इसलिए सुकून के पल बिताने के लिए यह एक बेहतरीन विकल्प है।
राधानगर बीच, अंडमान
हैवलॉक आइलैंड पर स्थित यह बीच "एशिया का सबसे खूबसूरत बीच" माना जाता है। सफेद रेत और नीला पानी इसकी पहचान है। अप्रैल में यहां मौसम एकदम परफेक्ट होता है – सूरज की गर्मी हल्की और समुद्र शांत।
विजय नगर बीच, अंडमान
यह बीच शांतिप्रिय लोगों के लिए स्वर्ग है। कम भीड़-भाड़ और नेचुरल वाइब के कारण यह हनीमून कपल्स के बीच खासा लोकप्रिय है। अप्रैल में इसकी हरियाली और नीला पानी और भी आकर्षक लगते हैं।
इसे भी पढ़ें: Hill Station Travel: अप्रैल में हिल स्टेशन घूमने का है प्लान? यात्रा में 6 बातें रखें ध्यान, सफर बनेगा आसान
वर्गा बीच, केरल
वर्गा बीच अपनी लाल चट्टानों और शांत वातावरण के लिए प्रसिद्ध है। यहां की आयुर्वेदिक स्पा थेरेपी और सूर्यास्त का दृश्य दिल को छू लेने वाला होता है। अप्रैल में यहां हल्की हवा और ठंडी रेत सब कुछ खास बना देते हैं।
ओरिकलम बीच, पुडुचेरी
फ्रेंच आर्किटेक्चर और बीच का संगम चाहें तो पुडुचेरी का यह बीच एकदम सही जगह है। यहां का शांत वातावरण और अप्रैल की मद्धम गर्मी, इसे एक आरामदायक गेटवे बनाते हैं।
इसे भी पढ़ें: Travel Place: अप्रैल में कर्नाटक के इस हिल स्टेशन का करें रुख, भूल जाएंगे शिमला, मनाली! शानदार बीतेंगी छुट्टियां
घोकरा बीच, कर्नाटक
यह बीच अपनी नैचुरल ब्यूटी और आध्यात्मिक वाइब के लिए जाना जाता है। साथ ही ये ट्रैकिंग और वाटर स्पोर्ट्स के लिए भी फेमस है। अप्रैल में मौसम बिलकुल ट्रैवल-फ्रेंडली होता है।
कोवलम बीच, केरल
कोवलम का हाफ-मून शेप और लाइटहाउस इसकी खास पहचान है। अप्रैल में यहां की हवाएं ठंडी और भीड़ थोड़ी कम होती है, जिससे यहां का अनुभव और भी रोमांचक हो जाता है।