Holi 2025 : इस बार होली पर (Holi 2025) व्हाइट सूट पहनने वाली हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। क्योंकि अगर आपने ऐसा नहीं किया तो आपका स्टाइलिश लुक खराब हो सकता है। इसके साथ ही सही इनरवेयर या फैब्रिक न होने पर यह आर-पार भी दिख सकता है। ऐसे में होली के मौके पर व्हाइट सूट को लेकर कुछ जरूरी बातें ध्यान में रखना चाहिए। जिससे आपका स्टाइल खराब न हो और यह आर-पार भी नजर न आए।
सही इनरवेयर चुनें
व्हाइट सूट (White Suit on Holi) पहनते समय सबसे जरूरी होता है सही इनरवेयर पहनना, कई बार सफेद कपड़े थोड़े ट्रांसपेरेंट होते हैं। जिससे बाकी चीजें साफ दिख सकती हैं। इसलिए व्हाइट या स्किन टोन इनरवेयर ही पहनें। बहुत गहरे रंग के इनरवेयर से बचें, क्योंकि ये सफेद कपड़ों के नीचे झलक सकते हैं और आपका पूरा लुक बिगाड़ सकते हैं।
इसे भी पढ़े : Holi T-Shirts for Women : स्टाइल से न करें समझौता, रंग-बिरंगी टी-शर्ट पहनकर कहें- ''बुरा न मानो होली है''
कपड़े का फैब्रिक देखकर खरीदें
होली खेलने के लिए सही फैब्रिक का चुनाव करना बहुत जरूरी है। लिनन या रेयॉन जैसे हल्के और आरामदायक फैब्रिक चुनें, ताकि आप पूरे दिन बिना किसी परेशानी के इंजॉय कर सकें। शिफॉन और जॉर्जेट जैसे ट्रांसपेरेंट फैब्रिक से बचें, क्योंकि ये गीले होने पर शरीर से चिपक सकते हैं और असहज महसूस हो सकता है।
ज्यादा पतला सूट न खरीदें
कुछ लोग स्टाइलिश दिखने के लिए बहुत हल्के और पतले कपड़े चुन लेते हैं, लेकिन होली पर ऐसा करना गलत हो सकता है। पानी और रंग पड़ने के बाद बहुत पतले कपड़े पूरी तरह से पारदर्शी हो सकते हैं, जिससे अनकंफर्टेबल महसूस हो सकती है। बेहतर होगा कि आप थोड़ा मोटा और अच्छे क्वालिटी का फैब्रिक चुनें, जिससे आपका लुक भी अच्छा लगे और आपको दिक्कत का सामना भी न करना पड़े।