Logo
Lip Cracked in Summer: गर्मियों का मौसम आने के बावजूद आपके होंठ फट रहे हैं। तो घबराने की जरूरत नहीं, घर में मौजूद कुछ नेचुरल चीजों से आप अपने होठों को फिर से नर्म और खूबसूरत बना सकते हैं।

Lip Cracked in Summer:  ज्यादातर लोग सोचते हैं कि, होंठ सर्दियों में ही फटते हैं। लेकिन ऐसा नहीं होता, कुछ लोगों के होंठ गर्मियों में भी फटने लगते हैं। कई बार चिलचिलाती धूप, पसीना, पानी की कमी और बार-बार होठों को चाटने की आदत, ये सब गर्मियों में भी होठों की नमी छीन लेते हैं। अगर आपके होंठ भी इन दिनों रूखे और बेजान हो रहे हैं, तो घबराइए नहीं। घर में मौजूद कुछ आसान और नेचुरल चीजों से आप अपने होठों को फिर से नर्म और खूबसूरत बना सकते हैं।

एलोवेरा 

  • एलोवेरा को स्किन के लिए वरदान माना जाता है और यही बात होठों पर भी लागू होती है। 
  • एलोवेरा जेल को होठों पर हल्के हाथों से लगाएं।
  • इसे रातभर अपने होठों पर लगा रहने दें। इसके बाद सुबह उठकर पानी से धो लें। 
  • रोजाना इस्तेमाल करने से होठ न सिर्फ ठीक होंगे, बल्कि सॉफ्ट भी रहेंगे।

नारियल तेल 

  • गर्मियों में पसीना तो आता है, लेकिन हमारी स्किन और होठों की अंदरूनी नमी अक्सर कम हो जाती है। 
  • नारियल तेल होठों की नमी को वापस लाने में मदद करता है। 
  • नारियल तेल को दिन में 2 लगा लेंगे तो आपके होंठ बेजान होने से बच जाएंगे। 
  • खासकर रात को सोने से पहले जरूर लगाएं ताकि पूरा फायदा मिले।

इसे भी पढ़े: Weight Gain Tips: दुबलेपन का नहीं उड़ेगा मज़ाक! 5 घरेलू उपाय दिखाएंगे असर, बॉडी भी बनेगी स्ट्रॉन्ग

शहद 

  • शहद होठों की नमी वापस लेकर आता है। 
  • शुद्ध शहद की एक पतली परत होठों पर लगाएं।
  • शहद को अपने होठों पर लगाने के बाद 20 मिनट तक छोड़ दें और उसके बाद धो लें। 
  • इसे दिन में 2 बार करें और फर्क साफ नजर आएगा।

होठों की देखभाल के लिए अन्य जरूरी बातें 

  • ज्यादातर आपने देखा होगा कि, हमारे होठ पानी की कमी की वजह से फटने लगते हैं। इसलिए आपको हर दिन कम से कम 8 गिलास पानी पीना चाहिए 
  • बार-बार होंठ चाटने की आदत को छोड़ें। ये सूखापन और बढ़ाता है।
  • धूप में निकलते वक्त लिप बाम जरूर लगाएं। 

(Disclaimer): किसी भी स्किन प्रॉब्लम या एलर्जी की स्थिति में घरेलू उपाय अपनाने से पहले डॉक्टर या त्वचा विशेषज्ञ से सलाह ज़रूर लें। हर व्यक्ति की त्वचा अलग होती है, इसलिए किसी भी सामग्री का उपयोग करने से पहले डॉक्टर से पूछ लें। 

5379487