Logo
Home Decoration Tips: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा (Ayodhya Ram Mandir) 22 जनवरी को की जाएगी। इस दिन श्रद्धालु अपने घर को दिवाली की तरह बेहद कम वक्त में सजा सकते हैं।

Home Decoration Tips: सनातन धर्म को मानने वालों के लिए 22 जनवरी 2024 का दिन स्वर्ण अक्षरों में अंकित होने जा रहा है। इसी दिन भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। इस खास मौके के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वहां यजमान के तौर पर पहुंचेंगे। देशभर में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जबर्दस्त माहौल है और कई बड़े धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं। लोग अपने घरों को दिवाली सा सजा रहे है। आप भी अगर अपने घर को कम वक्त में ही दिवाली की तरह डेकोरेट करना चाहते हैं तो इसे बेहद आसानी से कर सकते हैं। आइए जानते हैं घर डेकोरेट करने के कुछ बेहद आसान टिप्स। 

घर सजाने के 5 तरीके

हैंगिंग झूमर, इटैलियन लाइट - आप घर को सबसे अलग लुक देना चाहते हैं तो हैंगिंग झूमर के साथ कलरफुल इटैलियन लाइट्स का प्रयोग कर सकते हैं। ये लाइट्स बाजार में आसानाी से मिल जाएंगी। इटैलियन पैटर्न वाली क्रिस्टल हैंगिंग और कलरफुल डिजाइनर लड़ियां आपके घर को एक अलग ही लुक देंगी और जो इसे देखेगा तारीफ किए बिना नहीं रह सकेगा। 

क्रिस्टल, बीड्स से बनाएं रंगोली - घरों में आमतौर पर पारंपरिक रंगोली बनाई जाती है, लेकिन राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर आप इस बार घर के बाहर क्रिस्टल और बीड्स से रंगोली तैयार कर सकते हैं। ये रंगोली देखने में बेहद खूबसूरत लगती है। इस पर अगर रोशनी पड़ जाए तो इसकी ब्यूटी और भी बढ़ जाती है। 

कलरफुल दीये करें इस्तेमाल - 22 जनवरी का दिन दिवाली की तरह सेलिब्रेट करने के लिए आप घर के बाहर पारंपरिक दीयों के बजाय इस बार कलरफुल दीयों का उपयोग करें। इन अलग-अलग रंगों के दीयों को किसी पैटर्न में रखकर सजाते हैं तो ये आपके घर की खूबसूरती को और भी बढ़ा देंगे। 

फूल और लाइट्स साथ लगाएं - घर के बाहर की दीवारों पर आप फूल मालाओं और इलेक्ट्रिक लाइट्स का कॉम्बो इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे शाम के वक्त लाइट जलने पर घर का अलग ही लुक नजर आएगा। जो भी इसे देखेगा वो आपके डेकोरेशन की तारीफ किए बिना नहीं रह पाएगा। 

तोरण, कांच के कंदील - प्रभु श्रीराम की प्रतिमा की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का मौका है तो मेनगेट पर तोरण और कंदील लगाना तो बनता ही है। इसके लिए आप तोरण के साथ कांच के कंदील का इस्तेमाल कर सकते हैं। कांच के कंदील बाजार में आसानी से मिल जाते हैं, आप चाहें तो इसे घर पर भी तैयार कर सकते हैं। 

5379487