Best Lipstick Shades: सर्दियों के मौसम में आपका मेकअप भी चेंज कर जरूरी है। अगर आपको किसी पार्टी या स्पेशल ओकेशन में शामिल होना है तो खुद को डिफरेंट और अट्रैक्टिव दिखाने के लिए ड्रेस के साथ मैचिंग लिपस्टिक शेड ही अप्लाई करें। इसके कई तरह के ऑप्शंस के बारे में हम आपको यहां बता रहे हैं।
रेड कलर लिपस्टिक
यदि आपको किसी पार्टी या मैरिज फंक्शन में शामिल होना हैं तो आप क्लासिक रेड कलर की लिपस्टिक लगा सकती हैं क्योंकि ये रंग आपको पार्टी लुक देता है। साथ ही इसमें आपका चेहरा फ्रेश नजर आता है। क्लासिक रेड कलर की लिपस्टिक अप्लाई करते समय जरूरी नहीं है कि आप बिल्कुल मैचिंग आउटफिट ही वियर करें। अगर आप लाइट कलर की कोई भी ड्रेस पहन रही हैं तो उसके साथ क्लासिक रेड कलर की लिपस्टिक ज्यादा अच्छा लुक देगी। लेकिन डार्क कलर ड्रेसेस पर डार्क रेड कलर की लिपस्टिक अपीलिंग नहीं लगती है, इसलिए इससे बचना चाहिए।
पिंक-पीच कलर लिपस्टिक
वैसे पिंक और पीच कलर इस तरह के होते है कि इन्हें आप ऑफिस वियर के साथ या दिन के समय किसी ऑफिशियल पार्टी में शामिल होने के लिए आप इस तरह की लिपस्टिक लगा सकती हैं। इससे आपका लुक सोबर नजर आता है। आपकी पर्सनालिटी अट्रैक्टिव नजर आती है। अगर आप किसी पार्टी में जा रही हैं और डार्क कलर का आउटफिट वियर किया है तो इसके साथ आप पिंक या फिर पीच कलर की लिपस्टिक लगा सकती हैं। यह आप पर बेहद अट्रैक्टिव नजर आएगी।
ब्राउन-डीप बैरी कलर
अगर आप ग्रीन कलर का आउटफिट कैरी करना चाहती हैं तो उसके साथ ब्राउन या डीप बैरी कलर की लिपस्टिक बेहद सुंदर लगेंगी। ये कलर इस तरह के हैं, जो ग्रीन आउटफिट पर तो सुंदर लगते ही हैं, साथ ही इन्हें आप किसी अन्य कलर की ड्रेस पर भी अप्लाई कर सकती हैं। ब्राउन कलर की लिपस्टिक आपकी हर कलर की ड्रेस पर कलर अच्छा लगेगा।
रोज पिंक-मोव कलर
आपको अगर किसी फ्रेंड या रिलेटिव की मैरिज के हल्दी फंक्शन में शामिल होना है तो जाहिर है, आप यलो ड्रेस पहनेंगी। इस ड्रेस के साथ लिपस्टिक का रोज पिंक कलर बेहद सुंदर लगेगा। इसमें आपका चेहरा और भी अट्रैक्टिव नजर आएगा। इस लिपस्टिक को लगाने से आपकी यलो ड्रेस लुक और खिल उठेगा। किसी की बर्थ-डे पार्टी में शामिल होने के लिए अगर आप ऑफ व्हाइट ड्रेस वियर करने वाली हैं तो इसके साथ भी आप रोज पिंक या मोव कलर की लिपस्टिक लगा सकती हैं। आपका लुक पूरी तरह चेंज हो जाएगा।
न्यूड कलर लिपस्टिक
सर्दी के मौसम में डार्क कलर के आउटफिट्स ही ज्यादा पसंद किए जाते हैं। इनमें भी खासतौर पर ब्लैक कलर की ड्रेसेस महिलाओं को इस सीजन में ज्यादा पसंद आती हैं। ऐसे में आप लिपस्टिक के न्यूड कलर्स को अप्लाई करें। इन कलर्स के लिपस्टिक आप पर काफी जंचंगे, क्योंकि ब्लैक ड्रेस पर हमेशा लाइट या न्यूड कलर के लिपस्टिक ही मैचिंग और अट्रैक्टिव लगते हैं।
(ब्यूटीशियन साधना शर्मा द्वार सजेशन पर आधारित)