Velvet Suit Designs: सर्दी के मौसम में अकसर हम ऐसी ड्रेस को पहनना पसंद करते हैं, जिसे पहनकर फैशनेबल दिखने के साथ सर्दी से भी बचा जा सकें। अगर सूट्स की बात की जाए तो इस सीजन के लिए आप वेलवेट के सूट्स मार्केट से खरीद सकती हैं। आप चाहें तो वेलवेट फैब्रिक लेकर अपने पसंद की डिजाइन में उन्हें स्टिच भी करवा सकती हैं। रेडिमेड वेलवेट सूट्स में आपको बहुत सारे डिजाइन और पैटर्न मिल जाएंगे। वेलवेट सूट्स में आप फैशनेबल लगने के साथ सर्दी से भी बची रहेंगी। इसे वॉश करना भी आसान होता है।
वेलवेट पैंट सूट
वेलवेट फैब्रिक में आप डिजाइनर पैंट सूट बनवा सकती हैं। इसे पहनकर नाइट पार्टी में जा सकते हैं, क्योंकि यह स्टाइलिश दिखने के साख सर्दी से भी बचाव करता है। अगर आपको पार्टीवियर वेलवेट पैंट सूट पहनना है तो आप एंब्रॉयडरी वाले सूट डिजाइन करवा सकती हैं। जिसमें नेक एरिया पर और स्लीव्स पर अट्रैक्टिव डिजाइन की जाती है जो दिखने में बहुत प्यारा लगता है। अगर आपको सिंपल वेलवेट सूट पहनना है तो कुर्ता और प्लेन पैंट के साथ कंट्रास्ट में हैवी दुपट्टा ले सकती हैं। इसमें आपको अट्रैक्टिव पार्टी लुक मिलेगा।
अनारकली सूट्स
अनारकली सूट्स को हमेशा से ही पार्टीवियर लुक के लिए परफेक्ट माना जाता है। इसके लिए आप या तो इसे अपनी पसंद का डिजाइन करवा सकती हैं या फिर इसे मार्केट से रेडिमेड खरीद भी सकती हैं। वेलवेट अनारकली सूट में घेरे पर हैवी बॉर्डर लगे होते हैं। ये दिखने में बहुत अट्रैक्टिव लगते हैं। अगर आप इनमें रॉयल टाइप का सूट पहनना चाहती हैं तो इसके नेक और स्लीव्स पार्ट पर में दबका वर्क करवा लें। इससे आपका सूट और भी खास नजर आएगा। इनमें अगर कलर्स की बात की जाएं तो नेवी ब्लू, बॉटल ग्रीन और मैरून कलर के वेलवेट अनारकली सूट्स हमेशा से ही महिलाओं और युवतियों की पहली पसंद रहे हैं।
कुर्ता विद ट्यूलिप
आजकल सूट्स में ट्यूलिप का ट्रेंड काफी चलन में है। पहले यह सूट जॉर्जेट और कॉटन फैब्रिक में ज्यादा देखा जाता था, लेकिन अब यह सिल्क और वेलवेट में भी देखने को मिल रहा है। इसमें वेलवेट का शॉर्ट कुर्ता और नीचे ट्यूलिप होती है, जो धोती सलवार जैसी नजर आती है। जब आप इसे पहनती हैं तो काफी मॉडर्न और अट्रैक्टिव नजर आएंगी क्योंकि शॉर्ट कुर्ता आपको मॉडर्न लुक देता ही है। इसमें स्लीव्स अधिकतर अंब्रेला कट वाली बनाई जाती है, जिससे इसका ओवलऑल लुक सुंदर नजर आए। इनमें आपको काफी वैरायटीज मार्केट में देखने को मिल जाएंगी।
फ्लोर लेंथ सूट
इस मौसम में वेलवेट फ्लोर लेंथ सूट भी काफी पसंद किए जाते हैं। दरसल, यह सर्दी में आपकी पूरी बॉडी को कवर कर देते है और आप इन्हें किसी भी पार्टी में आसानी से पहनकर जा सकती हैं। जब इन्हें डिजाइन करवाएं तो ध्यान रखें कि इनकी स्लीव्स को आप लॉन्ग और स्टाइलिश बनवाएं, जिससे आपका लुक और भी अधिक मॉडर्न नजर आएगा। इनमें आप लाइट या डार्क कोई भी कलर सेलेक्ट कर सकती हैं। इसके नेक पार्ट में आप कोई सुंदर सी लेस या एंब्रॉयडरी करवा सकती हैं, जिससे इसका लुक और भी प्यारा नजर आएगा। अगर आप इसके नेक पार्ट को स्टाइलिश लुक देना चाहती हैं तो कॉलर नेक बनवा सकती हैं, जो काफी स्टाइलिश लगते हैं।
(फैशन डिजाइनर ममता आनंद से बातचीत पर आधारित)