Logo
Heart Diseases Symptoms: सीने में दर्द उठने के पीछे कई वजहें हो सकती हैं। ये हार्ट डिजीज का संकेत भी होता है, ऐसे में इसे बिल्कुल भी अनदेखा न करें।

Heart Diseases Symptoms: सीने में अगर दर्द उठा है तो इसके कई कारण हो सकते हैं। विंटर सीजन में ठंड बैठने से सीने में कई बार दर्द महसूस होताा है। गैस बनना भी इसकी वजह हो सकती है, हालांकि अगर बार-बार ऐसा हो तो ये चिंता वाली बात हो सकती है, क्योंकि ये हार्ट डिजीज होने के लक्षण भी हो सकते हैं। हार्ट अटैक आने से पहले भी सीने में तेज दर्द उठता है। ऐसे में सीने में उठने वाले दर्द को लेकर लापरवाही बरतना भारी पड़ सकता है। 

सीने में दर्द कई तरह से महसूस होता है। कभी तेज सुइयां चुभोने जैसी फीलिंग होती है तो कभी जकड़न जैसा महसूस होता है। मायोक्लीनिक के मुताबिक सीने का दर्द और जलन कई बार गर्दन, जबड़े तक भी पहुंच जाती है और पीठ और हाथों तक आ सकती है। बार-बार सीने में दर्द होना हार्ट डिजीज या लंग्स से संबंधित बीमारियों का संकेत भी हो सकता है। 

हार्ट डिजीज में दिखने वाले लक्षण

  • सीने में जकड़न, जलन और दबाव महसूस होना। 
  • सीने का दर्द कुछ मिनटों तक रहता है और मूवमेंट करने पर और भी बढ़ता जाता है। 
  • तेज चुभन वाला दर्द जो सीने से शुरू होकर जबड़े, गर्दन, पीठ और हाथों तक फैल जाता है। 
  • सीने में दर्द के साथ सांस लेने में मुश्किल होना। 
  • शरीर ठंडा होकर पसीना आना।
  • चक्कर आना और कमजोरी महसूस होना।
  • दिल की धड़कन का अचानक तेज हो जाना। 
  • उल्टी या मतली महसून होना। 

डॉक्टर की सलाह जरूरी
हार्ट डिजीज के चलते होने वाले चेस्ट पैन के अलावा अन्य कारणों से भी सीने में दर्द उठ सकता है। हालांकि सीने में दर्द चाहे किसी भी वजह से उठा हो तत्काल डॉक्टर से परामर्श लेना लाजिमी है। इससे समय रहते परिस्थिति से निपटा जा सकता है। सीने में अचानक दर्द उठे लेकिन कंट्रोल से बाहर हो तो तत्काल डॉक्टर को दिखाना चाहिए।

5379487