Logo
शुक्रवार 8 नवंबर 2024 को छठ पूजा का चौथा दिन है। इस मौके पर महिलाएं साज-शृंगार जरूर करती हैं। बिहार की इन्फ्लुएंसर मनीषा रानी ने भी छठ पर्व पर दुल्हन की तरह सज-संवरकर फोटो शूट कराया हैं। देखें उनके त्योहार के लुक।

Chhath Puja 2024: आज यानी शुक्रवार 8 नवंबर 2024 को छठ पूजा का चौथा दिन है। इस दिन उगते सूरज को उषा अर्घ्य देने की परंपरा है। इस मौके पर सभी व्रती और सुहागनें महिलाएं सज-धजकर 16 श्रृंगार करके छठी मैया की पूजा करती है।

ऐसे में यदि आप भी अपने लुक को ग्लैमर बनाना चाहती हैं, तो बिहार की मनीषा रानी से इंस्प्ररेशन ले सकती हैं। हाल ही में बिग बॉस ओटीटी 2 की फेम मनीषा रानी ने दुल्हन की तरह सज-धजकर फोटो शूट कराया है। मनीषा के इस लुक की सभी बेहद तारीफ कर रहे हैं। यदि आप भी सभी की ऐसी ही तारीफ पाना चाहती हैं, तो मनीषा रानी के इस लुक को जरूर ट्राय करें। आइए देखें फोटो... 

manisha rani
manisha rani

इस फोटो में मनीषा रानी गोल्डन रंग की हैवी ज्वैलरी पहनी हुई हैं। नथ, मांग-टीका, गले का नेकलेस और पीले रंग का सिंदूर उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है। छठ पूजा के दौरान आपको भी सबसे अलग दिखने के लिए इस प्रकार का लुक जरूर ट्राय करना चाहिए।

manisha rani
manisha rani

मनीषा रानी ने फोटो शूट के वक्त लाल और हरे रंग की सिल्क साड़ी को पेयर किया है। लाल और हरे रंग को पहनना काफी शुभ माना जाता है। उन्होंने इस साड़ी को गुजराती स्टाइल में पहना है, जो बेहद खूबसूरत लग रही है। पूजा के समय आपको भी कुछ इस प्रकार की ही साड़ी पहनना चाहिए। ऐसी साड़ी सुहागन औरतों के लिए एकदम परफेक्ट है।

manisha rani
manisha rani

मनीषा रानी के इस लुक में सबसे खास है उनका फुल स्लीव्स हैवी एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज। किसी भी साड़ी की सुंदरता बढ़ाने के लिए ब्लाउज काफी महत्वपूर्ण होता है। एक हैवी और सुंदर ब्लाउज सिंपल से सिंपल साड़ी की सुंदरता में चार चांद लगा देता है। इसलिए आप भी मनीषा की तरह ही अपनी साड़ी के साथ कोई हैवी ब्लाउज को पेयर करें। 

manisha rani
manisha rani

16 श्रृंगार में चूड़िया काफी अहम होती है। बिना चूड़ियों के महिलाओं का श्रृंगार अधूरा-सा लगता है। इसलिए आप भी मनीषा रानी की तरह बढ़िया भर-भरकर अपने हाथों में चूड़ियां जरूर पहनें। 

manisha rani
manisha rani

   


 

jindal steel jindal logo
5379487