Logo
Lipstick Shades in Winter : सर्दियों में सोच-समझकर लिप्सिटक लगाना पढ़ता, क्योंकि ऐसे में होठ फटने का डर लगा रहता है। तो आइए जानते हैं कि, स्किन टोन के अनुसार लिपस्टिक कैसे चुनें ?

Lipstick Shades in Winter : हर महिला की चाहत होती है कि उसके होंठ हमेशा खूबसूरत और आकर्षक दिखें। लिपस्टिक एक ऐसा ब्यूटी प्रोडक्ट है जो न केवल आपके लुक को निखारता है बल्कि आपके व्यक्तित्व को भी उभारता है। लेकिन सही लिपस्टिक चुनना आसान काम नहीं है। खासकर सर्दियों में सोच-समझकर लिप्सिटक लगाना पढ़ता, क्योंकि ऐसे में होठ फटने का डर लगा रहता है। इसलिए इसका चुनाव आपकी स्किन टोन और होंठों की जरूरतों के अनुसार होना चाहिए। आइए जानते हैं कि स्किन टोन के अनुसार लिपस्टिक कैसे चुनें और होंठों को ड्राईनेस से किस तरह बचा कर रखें। 

फेयर स्किन टोन

फेयर स्किन टोन वाली महिलाओं पर हल्के और नरम शेड्स बेहतरीन लगते हैं। पिंक, पीच, रोज और न्यूड शेड्स इस स्किन टोन के लिए सबसे अच्छे विकल्प हैं। ये शेड्स आपके लुक को नेचुरल और फ्रेश बनाएंगे। अगर आप किसी खास मौके पर बोल्ड लुक चाहती हैं तो रेड और वाइन जैसे गहरे शेड्स भी आजमा सकती हैं।

मीडियम स्किन टोन

मीडियम स्किन टोन के लिए ब्राइट और वाइब्रेंट कलर्स परफेक्ट रहते हैं। कोरलऔर मरून शेड्स इस टोन पर शानदार दिखते हैं। यह स्किन टोन इतनी वर्सेटाइल होती है कि आप इसे मैट और ग्लॉसी दोनों ही फिनिश में पहन सकती हैं। अगर आप दिन के समय का लुक चाहती हैं तो न्यूड ब्राउन या पीच शेड्स चुनें।

डस्की स्किन टोन

डस्की स्किन टोन पर गहरे और रिच कलर्स बहुत खूबसूरत लगते हैं। बरगंडी, चॉकलेट ब्राउन और डीप रेड शेड्स इस स्किन टोन पर बेहतरीन लगते हैं। यह शेड्स आपके लुक में एक अलग ही ग्लैमर ऐड करते हैं। साथ ही, अगर आपको लाइट शेड्स पसंद हैं तो उन शेड्स का चुनाव करें जिनमें ब्राउन या ऑरेंज अंडरटोन हो। 

इसे भी पढ़े: Tomato Face Pack: टमाटर से बनाएं 5 तरह के फेस पैक, सर्दी में भी दमकने लगेगी त्वचा, इस तरह करें तैयार

लॉन्ग-लास्टिंग और मॉइस्चराइजिंग फॉर्मूला

सिर्फ सही शेड का चुनाव करना ही काफी नहीं है। यह भी जरूरी है कि आपकी लिपस्टिक लॉन्ग-लास्टिंग और मॉइस्चराइजिंग हो। खासतौर पर सर्दियों में, जब होंठ जल्दी सूख जाते हैं। ऐसे में उन लिपस्टिक्स का इस्तेमाल करें जिनमें हायड्रेटिंग इंग्रेडिएंट्स, जैसे विटामिन ई, शिया बटर और जोजोबा ऑयल हों। इससे आपके होंठ दिनभर नर्म और मुलायम रहेंगे।

मैट या ग्लॉसी फिनिश

लिपस्टिक का फिनिश भी आपके लुक को काफी हद तक प्रभावित करता है। अगर आप क्लासी और सटल लुक चाहती हैं तो मैट फिनिश लिपस्टिक चुनें। यह लंबे समय तक टिकती है और ट्रेंडी लुक देती है। वहीं, अगर आप फ्रेश और ग्लैमरस लुक चाहती हैं तो ग्लॉसी लिपस्टिक्स का इस्तेमाल करें। ये आपके होंठों को शाइनी और फुलर लुक देती हैं। 

सही लिपस्टिक का चुनाव और होंठों की सही देखभाल आपको खूबसूरत और कॉन्फिडेंट फील कराएगी। तो अगली बार लिपस्टिक खरीदते समय इन बातों का जरूर ध्यान रखें।

haryan Govt ad mp Ad CH Govt mp Ad jindal steel jindal logo
5379487