Logo
Corona News: कोरोना के नए वैरिएंट जेएन.1 (JN.1) के मरीज देश में बढ़ने लगे हैं। नए संक्रमण में भी लगभग पुराने वायरस जैसे ही लक्षण हैं। कुछ आदतें आपको इस संक्रमण से बचा सकती हैं।

Corona News: चीन से निकला कोरोना के नए वैरिएंट जेएन.1 के मामले अब भारत में भी बढ़ने लगे हैं। देशभर में अब तक कई मामले सामने आ चुके हैं। इस संक्रमण से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ते ही केंद्र सरकार भी हरकत में आ गई है।बताया जा रहा है कि भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना से 6 लोगों की मौत हो गई है और 350 मामले से अधिक नए केस मिले हैं. कोरोना के नए वैरिएंट जेएन.1 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर नीति आयोग के सदस्य (हेल्थ) डॉ. वी.के पॉल ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस लेकर सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी थी । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने भी लोगों से सतर्क रहने को कहा है। राहत की बात ये है कि इस नए वैरिएंट को ज्यादा खतरनाक नहीं बताया जा रहा है। थोड़ी एहतियात बरतकर ही इससे बचा जा सकता है। 

कोविड वैरिएंट जेएन.1 के लक्षण

  • थकान
  • बुखार
  • गले में खराश, दर्द
  • तेज सिरदर्द
  • खांसी
  • नाक बहना
  • कुछ मामलों में आंतों से जुड़ी समस्याएं

जेएन.1 वैरिएंट से बचाव के तरीके
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच एक्सपर्ट्स लोगों को भीड़भाड़ भरे इलाके में एहतियात बरतने की सलाह दे रहे हैं। डॉ. एस. पोरवाल, पूर्व सीएमएचओ, इंदौर का कहना है कि लोगों को भीड़भरे इलाके में मास्क पहनकर ही जाना चाहिए। इसके साथ ही वे लोगों को विटामिन सी से भरपूर चीजों को खाने सलाह दे रहे हैं, जिससे इम्यूनिटी बेहतर बन सके। इन छोटी-छोटी आदतों को अपनाकर भी बहुत हद तक इस संक्रमण से बचाव हो सकता है। 

  •  हाथों को कम से कम 20 सेकंड तक धोएं।
  •  हैंड सैनिटाइजर हमेशा 60 फीसदी से ज्यादा एल्कोहल वाला ही इस्तेमाल करें। 
  •  भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मास्क जरूर पहनें।
  •  सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
  •  नाक, मुंह को अच्छी तरह से ढंके और बार-बार न उतारें।
  •  लोगों से हाथ मिलाने से बचें।

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने जेएन.1 को 'वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट' कहा है। इसके साथ ही WHO ने इसे ज्यादा खतरनाक नहीं बताया है जो कि राहत की बात है। बता दें कि दुनियाभर में कोरोना के नए वैरिएंट के मामले बढ़ रहे हैं। इसमें अमेरिका, नीदरलैंड, आइसलैंड, ब्रिटेन, चीन सहित अन्य देश शामिल हैं। 

5379487