Logo
Cucumber for Dark Circles: नींद की कमी और मोबाइल या लैपटॉप की स्क्रीन आपकी आंखों को नुकसान पहुंचाती है। कई बार आंखों के नीचे काले घेरे कर देती है। ऐसे में घर पर रखी इस चीज का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।

Cucumber for Dark Circles: नींद की कमी और मोबाइल या लैपटॉप की स्क्रीन आपकी आंखों को नुकसान पहुंचाती है। कई बार आंखों के नीचे काले घेरे कर देती है। जिसकी वजह से चेहरे की चमक भी फीकी होने लगती है। आंखों के काले घेरे कम करने के लिए बाजार में कई तरह की क्रीम उपलब्ध है। लेकिन इनमें कैमिकल होने की संभावना रहती है। ऐसे में अगर आपको इसका समाधान घर पर ही मिल जाए तो कैसा रहेगा। जी हां, हम बात कर रहे हैं खीरे की, जो न सिर्फ खाने में ठंडक देता है, बल्कि त्वचा के लिए भी किसी जादू से कम नहीं है। 

खीरा क्यों है सबसे असरदार?

खीरे में 95% पानी होता है, जो त्वचा को हाइड्रेट करता है। साथ ही इसमें विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो त्वचा को ठंडक पहुंचाते हैं और डार्क सर्कल्स को हल्का करने में मदद करते हैं। खीरे की ठंडक और उसकी नेचुरल गुणकारी शक्तियां आंखों की थकान को भी कम करती हैं और आपको फ्रेश कर देती है। 

कैसे करें खीरे का इस्तेमाल?

  • एक फ्रेश खीरा लें और उसके दो पतले स्लाइस काटें।
  • इन्हें फ्रिज में 15-20 मिनट ठंडा करें।
  • अब रात को सोने से पहले 10 मिनट के लिए आंखों पर रखें।
  • इसके बाद ठंडे पानी से धो लें। 

इसे भी पढ़े: Lip Cracked in Summer: गर्मियों में भी फट रहे हैं होंठ? ये 3 घरेलू उपाय करेंगे आपकी मदद

खीरे का रस लगाएं

  • खीरे का रस निकाल सकते हैं। 
  • एक कॉटन पैड को उसमें डुबोएं और आंखों के नीचे लगाएं।
  • 15 मिनट बाद धो लें।
  • चाहें तो इसमें गुलाबजल मिलाकर भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

कब और कितनी बार लगाएं?

  • रात को सोने से पहले हर रोज या हफ्ते में 3–4 बार खीरे का इस्तेमाल करें। धीरे-धीरे फर्क नजर आने लगेगा। 
  • चेहरे की असली खूबसूरती आंखों से ही झलकती है। 
  • अगर आंखें थकी-थकी या डार्क सर्कल से घिरी हों, तो चेहरा चाहे जितना सजा हो, रौनक नजर नहीं आती है। 

(Disclaimer): ये लेख सामान्य जानकारी के लिए दिया गया है। हरिभूमि इसकी पुष्टि नहीं करता, अगर आपकी आंखों के नीचे के काले घेरे जरूरत से ज्यादा हैं या फिर आपकी त्वचा में किसी तरह की एलर्जी है तो डॉक्टर की सलाह

5379487