Logo
Sink Blockage And Odour: किचन सिंक का लगातार उपयोग होने से कई बार उसमें ब्लॉकेज आ जाता है और इसके चलते बदबू आने लगती है। कुछ तरीकों से ये परेशानी दूर की जा सकती है।

Sink Blockage And Odour: हर घर में किचन सिंक का जमकर इस्तेमाल किया जाता है। लगातार इस्तेमाल की वजह से इसके ब्लॉक होने की समस्या आम होती है। अगर सिंक को ठीक से क्लीन न किया जाए तो जल्दी जल्दी ये परेशानी होने लगती है। किचन सिंक अगर ब्लॉकेज होना शुरू हो जाता है तो सिंक में से बदबू भी आने लगती है, इसके साथ ही सारा काम ठप पड़ जाता है। 

आप अगर किचन सिंक को ब्लॉकेज से बचाना चाहते हैं और उसे क्लीन और हाइजेनिक रखना चाहते हैं तो कुछ तरीके अपनाएं। इनकी मदद से आप किचन सिंक से जुड़ी परेशानियों से आसानी से निजात पा सकते हैं। 

किचन सिंक क्लीन करने के तरीके

सिंक की बदबू दूर करने के उपाय

बेकिंग सोडा और सिरका: सिंक में आधा कप बेकिंग सोडा डालें। उस पर आधा कप सिरका डालें। कुछ देर के लिए छोड़ दें। फिर गर्म पानी से धो लें। बेकिंग सोडा और सिरका मिलकर एक रासायनिक प्रतिक्रिया करते हैं जो गंदगी और बदबू को दूर करने में मदद करती है।

नमक: सिंक में नमक डालकर अच्छी तरह से रगड़ें। फिर गर्म पानी से धो लें। नमक एक प्राकृतिक स्क्रब की तरह काम करता है और गंदगी को हटाने में मदद करता है।

नींबू: नींबू को आधा काट लें और उसका रस सिंक में निचोड़ दें नींबू का रस एक प्राकृतिक डिओडराइज़र है जो बदबू को दूर करने में मदद करता है।

इसे भी पढ़ें: Termite Prevention: लकड़ी की चीजों पर लग गई है दीमक? 3 घरेलू नुस्खे आज़माएं; खत्म होगी परेशानी

सिंक का ब्लॉकेज हटाने के उपाय

उबलता पानी: सिंक में उबलता पानी डालें। गर्मी से ग्रीस और अन्य अवरोधक पिघल जाएंगे और नाली खुल जाएगी।

बेकिंग सोडा और नमक: बराबर मात्रा में बेकिंग सोडा और नमक मिलाएं। इस मिश्रण को नाली में डालें। कुछ देर बाद गर्म पानी डालें।

सिरका और डिश सोप: बराबर मात्रा में सिरका और डिश सोप मिलाएं। इस मिश्रण को नाली में डालें। कुछ देर बाद गर्म पानी डालें।

कोट हैंगर: एक कोट हैंगर को सीधा करके नाली में डालें। इसे घुमाकर अंदर फंसे हुए बालों या अन्य कचरे को बाहर निकालें।

इसे भी पढ़ें: Brass Utensils Cleaning: पीतल के बर्तनों में मिनटों में आ जाएगी चमक, 5 तरीकों से करें क्लीन; लगेंगे नए जैसे

प्लास्टिक की बोतल: एक प्लास्टिक की बोतल के निचले हिस्से को काट लें। इसे नाली में डालकर पिस्टन की तरह इस्तेमाल करें।

नियमित सफाई: सिंक को नियमित रूप से साफ करते रहें। सिंक में कभी भी तेल या चर्बी वाले पदार्थ न डालें। सिंक में बड़े-बड़े कणों को डालने से पहले उन्हें तोड़ दें।

5379487