Family Trip: गर्मी की छुट्टियां बस आ ही गई हैं, और ऐसे में हर फैमिली सोचती है कि कहीं ठंडी और सुकून भरी जगह चलकर घूमा जाए, जहां बच्चे मस्ती कर सकें, बड़ों को शांति मिले और साथ में कुछ यादगार यादें बन सकें। अगर आप भी अपनी फैमिली के साथ एक मजेदार और रिलैक्सिंग समर वेकेशन प्लान कर रहे हैं, तो इंडिया की ये पांच जगहें आपके लिए परफेक्ट रहेंगी। यहां का सुकून और खूबसूरती आपका दिल जीत लेगी।
1. मनाली (हिमाचल प्रदेश)
_2025_04_09_051513.jpg)
मनाली गर्मियों में ठंडी हवा, बर्फ से ढकी चोटियां और ऐडवेंचर एक्टिविटीज के लिए एकदम बेस्ट है। यहां आप रोहतांग पास में बर्फ का मजा ले सकते हैं, इसके अलावा यहां सोलंग वैली, मॉल रोड और हिडिम्बा मंदिर काफी मशहूर हैं। यहां जाने के लिए आपको दिल्ली से बस, टैक्सी या फ्लाइट आसानी से मिल जाएगी।
2. ऊटी (तमिलनाडु)
_2025_04_09_051457.jpg)
ऊटी की हरियाली, झीलें, चाय बागान और ठंडी फिजाएं हर उम्र के लोगों को पसंद आती हैं। यहां बोटैनिकल गार्डन, ऊटी झील, नीलगिरी माउंटेन, टॉय ट्रेन की सवारी और डोडाबेट्टा पीक जैसी खूबसूरत जगहें हैं जो आपको खूब पसंद आएंगी। यहां जाने के लिए नजदीकी एयरपोर्ट कोयंबटूर है और यहां से ऊटी के लिए आपको आसानी से बस या टैक्सी मिल जाएगी जो आपको 2 से 3 घंटे में पहुंचा देगी।
3. दार्जिलिंग (पश्चिम बंगाल)

दार्जिलिंग में एक अलग ही शांति और ठंडक है। यहां की टॉय ट्रेन बच्चों को खूब पसंद आती है। यहां पर टाइगर हिल, हिमालयन माउंटेनियरिंग इंस्टीट्यूट, चाय बागान काफी मशहूर हैं। यहां जाने के लिए नजदीकी एयरपोर्ट बागडोगरा है, जहां से आप 3 से 4 घंटे में बस या टैक्सी से दार्जिलिंग पहुंच जाएंगे। आप चाहें तो ट्रेन से भी जा सकते हैं।
4. नैनीताल (उत्तराखंड)

नैनीताल दिल्ली-एनसीआर वालों के लिए ये एक बढ़िया वीकेंड या हफ्तेभर का गेटअवे है। कम खर्च में ज्यादा मस्ती। यहां आप नैनी झील, स्नो व्यू पॉइंट, नैना देवी मंदिर दर्शन, मॉल रोड का लुफ्त उठा सकते हैं। यहां जाने के लिए आप दिल्ली से ट्रेन या कार से 6 से 7 घंटे में आसानी से पहुंच जाएंगे।
5. कुर्ग (कर्नाटक)
_2025_04_09_051830.jpg)
अगर आप फैमिली के साथ किसी कम भीड़-भाड़ वाली जगह पर जाना चाहते हैं तो कुर्ग बेस्ट है। यहां आप एबीबी फॉल्स और राजा की सीट विजिट, कॉफी एस्टेट, ट्रैकिंग और जंगल वॉक के साथ तिब्बती मठ का आनंद ले सकते हैं। आपको यहां जाने के लिए बैंगलोर से टैक्सी या बस आसानी से मिल जाएगी जो आपको करीब 5 से 6 घंटे में पहुंचा देगी।
(काजल सोम)