Fashion Tips for Diwali : दिवाली पर महिलाएं साड़ी या लहंगा पहनना पसंद करती हैं। लेकिन इस दिन महिलाओं को बहुत ज्यादा काम करना होता है, ऐसे में भारी भरकम साड़ी या लहंगा आरामदायक ड्रेस तो नहीं होती, इसलिए अगर आप नए अंदाज में दिवाली मनाना चाहती हैं, तो क्यों न इस बार मैक्सी ड्रेस पहनकर त्योहार मनाया जाए। मैक्सी ड्रेस फैशन की दुनिया में तेजी से अपनी जगह बना रही है और त्यौहारों पर इसे पहनना एक स्टाइलिश और आरामदायक विकल्प माना जाने लगा है।
बता दें, ये ड्रेस लंबे और ढीले-ढाले गाउन की तरह होती है, इसलिए आजकल की महिलाओं के बीच बेहद लोकप्रिय हो चुकी है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह न केवल दिखने में आकर्षक होती है, बल्कि इसे पहनने में भी बहुत आराम मिलता है। खासकर दिवाली जैसे त्योहारों पर, जब आपको दिनभर घर में व्यस्त रहना पड़ता है और बाहर भी जाना होता है, मैक्सी ड्रेस एक परफेक्ट विकल्प हो सकता है।
ट्रेडिशनल और मॉडर्न टच...दोनों मिलता है
दिवाली के मौके पर मैक्सी ड्रेस पहनने से आपको ट्रेडिशनल और मॉडर्न दोनों लुक मिल सकता है। आप चाहें तो एथनिक प्रिंट्स वाली मैक्सी ड्रेस चुन सकती हैं, जो भारतीय परंपराओं की झलक देती है। या फिर आप सिंपल और एलीगेंट ड्रेस चुन सकती हैं, जो आपको एक क्लासी लुक देगी। दिवाली रोशनी और रंगों का त्यौहार है, और इसी के अनुसार आप अपनी मैक्सी ड्रेस का रंग चुन सकती हैं। इस बार ब्राइट और फेस्टिव कलर्स जैसे लाल, नारंगी, सुनहरा, या गहरा नीला ट्रेंड में हैं। इन रंगों के साथ आप त्योहार की चमक-धमक में चार चांद लगा सकती हैं।
ग्लैमर लुक के लिए इस तरह की ड्रेस चुनें
अगर आप थोड़ी और ग्लैमरस लुक चाहती हैं, तो जरी या गोटा पट्टी के काम वाली मैक्सी ड्रेस चुनें। यह आपको फेस्टिव वाइब देने के साथ ही ट्रेडिशनल और ग्लैमरस लुक देगा। साड़ी और लहंगा अपने आप में शानदार विकल्प हैं, लेकिन कभी-कभी हमें अपनी सुविधा और आराम के हिसाब से फैशन को चुनना चाहिए। मैक्सी ड्रेस आपको वह आराम देती है, जो आपको पूरे दिन एक्टिव रखती है। यह न केवल हल्की होती है, बल्कि आपको पूरे दिन सहज महसूस कराती है।