Logo
आप सोच रही होंगी कि, एक्ट्रेस जैसा दिखने के लिए तो महंगे कपड़ों या फिर महंगे मेकअप की जरूरत होती है। लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है।

कई महिलाएं सोचती रह जाती हैं कि, वे बॉलीवुड की हीरोइनों जैसी आकर्षित नजर आए, लेकिन ऐसा कर नहीं पाती, क्योंकि उन्हें फैशन सेंस की ज्यादा समझ नहीं होती। अब आप सोच रही होंगी कि, एक्ट्रेस जैसा दिखने के लिए तो महंगे कपड़ों या फिर महंगे मेकअप की जरूरत होती है। लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है, क्योंकि सही फैशन टिप्स और स्टाइलिंग के लिए आपको बस इतना करना होगा...

फिटिंग का रखें ध्यान

फिटिंग सही होने पर कोई भी आउटफिट शानदार लग सकता है। हीरोइनों के आउटफिट्स हमेशा फिटेड और उनके बॉडी टाइप के हिसाब से होते हैं। इससे उनके लुक को एक स्टाइलिश और परफेक्ट अपील मिलती है। चाहे आप जींस और टॉप पहन रहीं हो या ट्रेडिशनल लहंगा, सही फिटिंग सबसे ज्यादा मायने रखती है। अगर आपके कपड़े ज्यादा ढीले होंगे, तो वे आपके लुक को बिगाड़ सकते हैं। इसलिए सबसे पहले अपने बॉडी टाइप को पहचानें, इसके बाद ही कपड़ों को चुनें...

लेयरिंग से स्टाइलिश लुक

किसी भी साधारण आउटफिट को स्टाइलिश और ग्लैमरस बनाने का लेयरिंग एक शानदार तरीका है। हीरोइने अक्सर अपने लुक्स में लेयरिंग का इस्तेमाल करती हैं, चाहे वह जैकेट हो, श्रग हो या स्कार्फ, गर्मियों में हल्के श्रग का इस्तेमाल करें। सर्दियों में स्टाइलिश जैकेट या ब्लेज़र कैरी करें। एक साधारण टॉप या ड्रेस पर स्कार्फ या स्टोल डालें, इससे आपका लुक फाइनल टच में और भी खूबसूरत दिखेगा।

एक्सेसरीज़ का इस्तेमाल 

हीरोइनें अपने लुक को पूरा करने के लिए एक्सेसरीज़ का बखूबी इस्तेमाल करती हैं। सही एक्सेसरीज़ आपके साधारण से आउटफिट को बेहद खास बना सकती हैं। चाहे वह ईयररिंग्स हों, नेकपीस, ब्रेसलेट, बैग, या सनग्लासेज़, ट्रेडिशनल लुक के लिए ऑक्सीडाइज़्ड ज्वेलरी या बड़े स्टेटमेंट नेकलेस का चुनाव करें। पर्स या क्लच का सही चुनाव करें, जो आपके आउटफिट के साथ मैच करता हो। घड़ी और ब्रेसलेट का कॉम्बिनेशन आपके फॉर्मल लुक पहले से ज्यादा अच्छा बना सकता है। 

5379487