Logo
Fashion Tips : अगर मफलर को सही तरीके से न पहना जाए तो यह आपकी पूरी आउटफिट को बिगाड़ सकता है। इसलिए, मफलर पहनते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है।

Fashion Tips : सर्दियों का मौसम आते ही हम मफलर निकालने और पहनने लगते हैं। क्योंकि मफलर एक ऐसा फैशन एसेसरी है जो न केवल आपको ठंड से बचाता है, बल्कि आपके लुक को भी स्टाइलिश बनाता है। लेकिन अगर मफलर को सही तरीके से न पहना जाए तो यह आपकी पूरी आउटफिट को बिगाड़ सकता है। इसलिए, मफलर पहनते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। आइए जानते हैं उन टिप्स के बारे में जो आपको स्टाइलिश दिखने में मदद करेंगे।

मफलर के रंग का सही होना जरूरी

मफलर खरीदते समय उसका रंग आपकी ड्रेस से मेल खाता हो, इस बात का ध्यान रखें। अगर आप न्यूट्रल रंग की जैकेट पहन रहे हैं तो चटख रंग का मफलर आपके लुक में चार चांद लगा सकता है। वहीं, अगर आपका जैकेट या स्वेटर पहले से ही चमकीले रंग का है, तो हल्के और साधारण रंग के मफलर को चुनें।

सही कपड़े का मफलर चुनें

मफलर खरीदते समय उसके कपड़े पर विशेष ध्यान दें। ऊनी मफलर ठंड से बचाने में ज्यादा प्रभावी होते हैं। अगर आप हल्की ठंड के लिए मफलर पहनना चाहते हैं, तो सूती या सिल्क मफलर का चयन करें। यह आपको आरामदायक महसूस कराने के साथ-साथ स्टाइलिश लुक भी देंगे।

पहनने के तरीके पर ध्यान देना जरूरी 

मफलर को कई तरह से बांधने के विकल्प होते हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपना लुक बदल सकते हैं। आप इसे साधारण तरीके से गले में लपेट सकते हैं, या फ्रेंच नॉट, ओवरलैप स्टाइल या लूज नॉट जैसी तकनीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं। हर तरीका आपको अलग और आकर्षक लुक देगा। 

इसे भी पढ़े: Fashion Tips : सर्दियों में भी घर पर कैसे दिखें फैशनेबल, जानिए ये 5 टिप्स और ट्रिक्स

सही लंबाई का मफलर चुनें

मफलर की लंबाई भी आपके लुक पर असर डालती है। अगर मफलर बहुत छोटा होगा तो यह देखने में अच्छा नहीं लगेगा और स्टाइलिंग में भी परेशानी हो सकती है। बहुत लंबा मफलर पहनने से यह उलझ सकता है और असुविधा पैदा कर सकता है। मफलर की लंबाई आपके शरीर की लंबाई और ड्रेस के अनुसार होनी चाहिए।

ओवरड्रेसिंग से बचें

सर्दियों में कई लोग अपने लुक को ज्यादा प्रभावी बनाने के लिए मफलर के साथ टोपी, दस्ताने और अन्य एसेसरीज पहनते हैं। लेकिन ध्यान रखें कि अधिक एसेसरीज पहनने से आपका लुक ज्यादा भरा हुआ और अव्यवस्थित लग सकता है। हमेशा संतुलन बनाए रखें और मफलर को अपने लुक का मुख्य आकर्षण बनने दें।

5379487