Logo
Black T-Shirts for Summer: फैब्रिक सही हो तो आप गर्मियों में भी कूल दिख सकती हैं। इसलिए यहां हम आपको ओवरसाइज ब्लैक टी-शर्ट और प्रिंटेड ब्लैक टी-शर्ट के बारे में बता रहे हैं। जो आपको आराम के साथ काले रंग से समझोता नहीं करने देगी। 

Black T-Shirts for Summer: गर्मियां आते ही आपके मन में आने लगता है कि, काला रंग पहनना बंद कर देना चाहिए। ज्यादातर लोगों को इसी तरह के विचार आते हैं कि, इस मौसम में काला रंग पहनने से और भी ज्यादा गर्मी महसूस होगी। लेकिन गर्मियों में स्टाइल और काले रंग (Black Color) से समझौता करना जरूरत नहीं है।

दरअसल, अब वक्त आ गया है उस पुराने फैशन मिथ को तोड़ने का, सच ये है कि अगर फैब्रिक सही हो तो आप गर्मियों में भी कूल दिख सकती हैं। इसलिए यहां हम आपको ओवरसाइज ब्लैक टी-शर्ट और प्रिंटेड ब्लैक टी-शर्ट (Black T-Shirts for Summer) के बारे में बता रहे हैं। जो आपको आराम के साथ काले रंग से समझोता नहीं करने देगी।

ओवरसाइज ब्लैक टी-शर्ट 

ओवरसाइज टी-शर्ट इन दिनों ट्रेंड में चल रही है। इनकी सबसे बड़ी खास बात यह है कि, ये बॉडी से चिपकती नहीं है। जिससे हवा पास होती है और गर्मी में घुटन महसूस नहीं होती। ब्लैक ओवरसाइज टी-शर्ट ना सिर्फ एक सिंपल लुक देती हैं, बल्कि इन्हें जीन्स, शॉर्ट्स या  स्कर्ट्स के साथ भी पहना जा सकता है। वैसे भी आपने देखा होगा कि, कई बार सेलिब्रिटी भी ओवरसाइज टी-शर्ट में नजर आते हैं तो क्यों न आप भी इस तरह की टी-शर्ट पहन कर देखें। 

इसे भी पढ़े: Backless Blouse in Summer: गर्मियों में पहनें नए डिजाइन वाले बैकलेस ब्लाउज, स्टाइल के साथ दिखें हॉट

प्रिंटेड ब्लैक टी-शर्ट 

अगर आप नया लुक चाहती हैं तो प्रिंटेड ब्लैक टी-शर्ट्स आपके लिए सही रहेगी। इन पर कोट्स या कुछ डिजाइन बने होते हैं। कॉटन फैब्रिक वाली प्रिंटेड टी-शर्ट लें, ताकि गर्मियों में पसीने से परेशान न हों। आपकी जानकारी के लिए बता दें, ब्लैक एक ऐसा रंग है जो कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होता और अब ये गर्मियों में भी खूबसूरत लगता है और आरामदायक भी होता है। 

अगर आप सोच रही हैं कि “ब्लैक टी-शर्ट्स समर सीजन में नहीं चलती”, तो अब वक्त है सोच बदलने का। गर्मियों के मौसम में इन ब्लैक कॉटन टी-शर्ट्स को अपनी अलमारी का हिस्सा बनाइए। क्योंकि आपको बस कॉटन फेब्रिक और पहनने का तरीका पता होना चाहिए।

ch ad
5379487