Backless Blouse in Summer: गर्मियों में जब पसीना परेशान करे और फैशन का साथ भी न छूटे तब बैकलेस ब्लाउज एक परफेक्ट चॉइस हो सकती है। स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ यह गर्मी से थोड़ी राहत भी देता है। लेकिन बैकलेस ब्लाउज पहनते समय सिर्फ डिजाइन नहीं, कुछ और चीजों का ध्यान रखना भी जरूरी होता है। आइए जानते हैं कि कौन से बैकलेस डिजाइन इस सीजन में ट्रेंड में चल रहे हैं और इन्हें पहनते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
डीप यू-बैक ब्लाउज
गर्मियों के लिए डीप यू-बैक ब्लाउज एक शानदार विकल्प है। इसमें बैक डीप होता है, लेकिन पूरे लुक में कुछ न कुछ डिजाइन बन सकता है। इसे आप स्लीवलेस या फिर हाफ स्लीव में बनवा सकती हैं। इसमें ब्राइट कलर्स या प्रिंटेड फैब्रिक काफी स्टाइलिश लगते हैं।
डोरी स्टाइल
बैकलेस ब्लाउज में डोरी डिजाइन हमेशा ट्रेंड में रहा है। इसमें आप जितनी चाहें उतनी डोरी जोड़ सकती हैं, जिससे ब्लाउज ग्रेसफुल लुक देता है। यह न सिर्फ अच्छा दिखता है, बल्कि बैक को भी सुंदर दिखाता है। खासकर शादी या किसी फंक्शन में पहनने के लिए यह डिजाइन परफेक्ट लगता है।
इसे भी पढ़े: Cotton Jumpsuits for Summer: भीषण गर्मी में रहना है कूल? कलरफुल कॉटन जंपसूट करें ट्राईं
फैब्रिक का सही चुनाव
गर्मी के मौसम में फैब्रिक का चुनाव बहुत मायने रखता है। कोशिश करें कि कॉटन, लिनन, हल्का चंदेरी जैसा सॉफ्ट फैब्रिक चुनें। भारी फैब्रिक पसीने को नहीं रोकता और स्किन को दिक्कत दे सकता है। हल्के कपड़े में न सिर्फ आपको ठंडक महसूस होगी, बल्कि ये ज्यादा समय तक आसानी से पहना जा सकता है।
बैकलेस ब्लाउज पहनते समय इन बातों का रखें ध्यान
- बैकलेस ब्लाउज पहनते समय सही इनरवियर का चुनाव बहुत जरूरी है। बैकलेस ब्लाउज के लिए स्ट्रैपलेस ब्रा या स्टिक-ऑन ब्रा सही रहती है। इसे पहनने से लुक खूबसूरत लगता है और अंदर को कुछ भी दिखाई नहीं देता।
- बैकलेस पहनते वक्त बॉडी लैंग्वेज का ध्यान रखें। थोड़ा कॉन्फिडेंस के साथ कैरी करें, तभी आउटफिट का पूरा असर दिखेगा।
- अगर पीठ दिख रही है, तो उसकी सफाई और मॉइश्चराइजिंग जरूरी है। पिगमेंटेशन हो तो हल्का स्क्रब करें और स्किन को साफ रखें। वरना पूरा लुक खराब लगने लगेगा।
- अगर ब्लाउज ढीला लग रहा है तो फैशन टेप लगा सकती हैं।
बैकलेस ब्लाउज में सही डिजाइन, सही फिटिंग और थोड़ा कॉन्फिडेंस मिल जाए तो आप किसी भी मौके पर लोगों की नजरों में छा सकती हैं। अगर गर्मी में किसी शादी में जाना है तो ब्लाउज के बैकलेस डिजाइनों को ट्राई जरूर करें।