Logo
Fashion Tips : वेलवेट की साड़ी में बेली फैट छुपाना थोड़ा मुश्किल होता है। हालांकि हम आपको कुछ आसान टिप्स बताएंगे, जिनसे आप बिना किसी झिझक के परफेक्ट लुक पा सकती हैं।

Fashion Tips : भारतीय महिलाएं जितनी खूबसूरत साड़ी में लगती हैं, उतनी किसी में नहीं, इसलिए इसलिए चाहे सिल्क हो या वेलवेट हर मौके पर एक एलीगेंट लुक देती है। लेकिन अगर आपका पेट थोड़ा बाहर निकला हुआ है, तो साड़ी पहनते वक्त यह आपकी परेशानी बन सकता है। खासकर वेलवेट की साड़ी में बेली फैट छुपाना थोड़ा मुश्किल होता है। हालांकि चिंता मत कीजिए, यहां हम आपको कुछ आसान टिप्स बताएंगे, जिनसे आप बिना किसी झिझक के परफेक्ट लुक पा सकती हैं।

साड़ी को सही तरीके से ड्रेप करें

साड़ी को ड्रेप करने का तरीका आपके लुक को पूरी तरह बदल सकता है। अगर बेली फैट छुपाना है, तो ध्यान रखें कि साड़ी को कमर पर टाइट और व्यवस्थित तरीके से बांधें। प्लीट्स को सही जगह पर रखें और पल्लू को थोड़ा चौड़ा रखें। चौड़ा पल्लू आपके बेली एरिया को कवर करेगा और फैट को छुपाने में मदद करेगा।

शेपवियर का इस्तेमाल करें

साड़ी के साथ शेपवियर पहनना आजकल काफी ट्रेंड में है। यह न केवल आपको परफेक्ट फिट देता है, बल्कि बेली फैट को छुपाने में भी मदद करता है। शेपवियर कमर को फ्लैट दिखाता है और आपकी साड़ी को भी बेहतर तरीके से संभालता है। बाजार में अलग-अलग डिजाइन और फैब्रिक में शेपवियर उपलब्ध हैं, जिसे आप कंफर्ट के अनुसार चुन सकते हैं।

ब्लाउज का सही चुनाव करें

साड़ी के साथ ब्लाउज का डिजाइन भी बहुत मायने रखता है। अगर आप बेली फैट छुपाना चाहती हैं, तो कोशिश करें कि हाई-नेक या लंबी लंबाई का ब्लाउज पहनें। ऐसा ब्लाउज आपके बेली एरिया पर ध्यान आकर्षित नहीं करेगा और आपको स्लिम लुक देगा। वेलवेट और सिल्क की साड़ी के साथ फुल स्लीव्स या 3/4 स्लीव्स का ब्लाउज एक अच्छा विकल्प हो सकता है। 

इसे भी पढ़े: Winter Fashion Tips: ठंड में भी दिखना है स्टाइलिश, तो ट्राई करें फ्रूट प्रिंटेड आउफिट्स, देखें Photos

पेटीकोट को सही तरह से पहनें

साड़ी के नीचे पेटीकोट का सही फिट होना बहुत जरूरी है। ढीला या बहुत टाइट पेटीकोट बेली फैट को उभार सकता है। कोशिश करें कि फिटेड और हाई-वेस्ट पेटीकोट पहनें। हाई-वेस्ट पेटीकोट आपके बेली एरिया को कवर करेगा और आपकी साड़ी को सही तरीके से संभालेगा।

पल्लू को स्टाइलिश तरीके से कैरी करें

साड़ी का पल्लू कैसे कैरी करना है, यह भी काफी अहम है। आप पल्लू को फ्री-फ्लोइंग रखें या पिन-अप करके स्टाइलिश तरीके से कैरी करें। पल्लू को आगे की तरफ से थोड़ा चौड़ा रखते हुए कमर से लपेटें, जिससे बेली एरिया पूरी तरह कवर हो सके।

5379487