ज्यादातर लोगों को खुद के आउटफिट के बारे में अच्छे से पता होता है कि आखिर हमारी पर्सनालिटी के हिसाब से क्या पहना जा सकता है और क्या नहीं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके कपड़े जितने जरूरी हैं, उतना ही जरूरी है आपके बालों का सही स्टाइल भी बेहद महत्वपूर्ण है। सही हेयरस्टाइल आपके लुक को और भी ज्यादा बेहतर कर सकता है।
कपड़ों के साथ हेयरस्टाइल का तालमेल बेहद जरूरी है। एक अच्छा हेयरस्टाइल न केवल आपके आउटफिट को पूरा करता है बल्कि यह आपके चेहरे की बनावट को भी हाइलाइट करता है। अगर आपने बेहतरीन कपड़े पहने हैं, लेकिन बालों का ध्यान नहीं रखा, तो आपका पूरा लुक अधूरा लग सकता है।
चुनें यूनिक हेयरस्टाइल
हेयरस्टाइल चुनते समय यह समझना बेहद जरूरी है कि आपके चेहरे की बनावट कैसी है। हर व्यक्ति का चेहरा अलग होता है और हर चेहरे पर सभी हेयरस्टाइल सूट नहीं करते हैं।
- गोल चेहरा: गोल चेहरे वाले लोगों पर ऐसे हेयरस्टाइल अच्छे लगते हैं जो उनके चेहरे को लंबा दिखाने में मदद करें। लॉन्ग लेयर्स या साइड पार्टिंग ऐसी शेप वाले चेहरों के लिए बेहतरीन विकल्प होते हैं।
- ओवल चेहरा: ओवल शेप के चेहरे के लिए कई तरह के हेयरस्टाइल सूट कर सकते हैं। चाहे आप शॉर्ट हेयरस्टाइल चुनें या लॉन्ग लेयर्स, दोनों ही आपके लुक को परफेक्ट बना सकते हैं।
- चौकोर चेहरा: चौकोर चेहरों के लिए ऐसे हेयरस्टाइल अच्छे होते हैं जो उनके चेहरे के किनारों को सॉफ्टन करें, जैसे सॉफ्ट वेव्स या कर्ल्स।
हेयरस्टाइल और कपड़ों का तालमेल
जब आप अपने लिए कपड़े चुनते हैं, तो हेयरस्टाइल को ध्यान में रखना जरूरी है। उदाहरण के लिए, अगर आप ट्रेडिशनल वियर पहन रहे हैं, तो आप एक क्लासिक बन या ब्रेडेड हेयरस्टाइल चुन सकते हैं। वहीं, वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ स्ट्रेट या कर्ली ओपन हेयर स्टाइल अच्छा लगता है।