Logo
Home Remedies: आपके आंखों के नीचे काले घेरे होते जा रहे हैं। तो महंगी-महंगी क्रीम को लगाने से बेहतर घर पर मेथी जेल बनाकर इस्तेमाल करें।

Home Remedies: आपके आंखों के नीचे काले घेरे होते जा रहे हैं। ऐसे में महंगी-महंगी क्रीम को लगाने से बेहतर घर पर बने मेथी जेल का उपयोग करके भी इस समस्या से निजात पाई जा सकती है। आइए जानते हैं घर पर मेथी जेल बनाने की विधि और इससे कालापन या फिर आंखों में काले घेरों के उपचार के लिए कैसे इस्तेमाल करें।

मेथी जेल कैसे बनाएं 

  • सबसे पहले 2 चम्मच मेथी के बीज लें और इन्हें रातभर के लिए पानी में भिगो दें। इससे मेथी के बीज नरम हो जाएंगे।
  • सुबह इन बीजों को पानी से निकालें और उन्हें मिक्सी में पीसकर पेस्ट बना लें। यदि पेस्ट गाढ़ा लगे, तो उसमें थोड़ी मात्रा में पानी डालें।
  • इस पेस्ट में 1-2 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं और इसे अच्छी तरह मिक्स करें। एलोवेरा जेल मेथी के गुणों को बढ़ाने के साथ-साथ त्वचा को ठंडक और नमी भी प्रदान करता है।
  • अब यह मेथी जेल तैयार है, इसे एक एयरटाइट डिब्बे में भरकर फ्रिज में रखें। ताकी 5-7 दिनों तक इस्तेमाल किया जा सके। 

काले घेरों पर मेथी जेल का उपयोग ?

  • सबसे पहले चेहरे को अच्छे से धो लें ताकि त्वचा पर जमी गंदगी साफ हो जाए।
  • फिर अपनी आंखों के नीचे हल्के हाथों से यह मेथी जेल लगाएं। 
  • हल्के हाथों से मसाज करें ताकि यह जेल त्वचा में अच्छी तरह समा जाए।
  • इसे 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से धो लें।
  • इस प्रक्रिया को हर रोज आप शरीर के बाकी हिस्सों में हुए कालेपन में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 

काले घेरों से राहत पाने के लिए घर पर बने मेथी जेल का उपयोग बेहद आसान और प्रभावी तरीका है। मेथी के प्राकृतिक गुणों से न केवल आपके काले घेरे दूर होंगे बल्कि त्वचा भी स्वस्थ और निखरी दिखेगी। 

jindal steel jindal logo
5379487