Logo
Home Remedies : हम दो आसान और प्रभावी प्राकृतिक उपाय आपको बता रहे हैं। जिससे जल्द से जल्द कानों में दर्द से राहत मिल सके। 

Home Remedies : ठंड के कारण कानों में संक्रमण या सर्दी-जुकाम की वजह से अक्सर दर्द होने लगता है। कभी-कभी ये दर्द असहनीय हो जाता है, अगर आपके साथ ऐसा कुछ हो रहा है तो घरेलू उपायों से इसे कम कर सकते हैं। यहां हम दो आसान और प्रभावी प्राकृतिक उपाय आपको बता रहे हैं। जिससे जल्द से जल्द कानों में दर्द से राहत मिल सके। 

गर्म तेल की बूंदें 

  • सरसों, नारियल का तेल या जैतून का तेल लें।
  • तेल को हल्का गर्म करें। ध्यान रखें कि यह ज्यादा गर्म न हो, क्योंकि यह कान के अंदर जलन पैदा कर सकता है।
  • अब एक ड्रॉपर की मदद से कान में 2-3 बूंदें डालें।
  • तेल डालने के बाद 5-10 मिनट तक सिर को झुकाकर रखें ताकि तेल अच्छे से अंदर चला जाए। 

इसे भी पढ़े : Home Remedies : सर्दियों में तेज सिर दर्द से मिलेगी राहत, घर पर रखी इन चीजों का करें इस्तेमाल

प्याज का रस

  • एक प्याज को पीसकर उसका रस निकाल लें।
  • रस को हल्का गर्म करें।
  • ड्रॉपर की मदद से इस रस की 2-3 बूंदें कान में डालें।
  • 5-10 मिनट के बाद कान को हल्के हाथों से साफ करें। 

(Disclaimer) : सर्दियों में कान दर्द एक आम समस्या है, लेकिन इन सरल और प्राकृतिक उपायों से आप राहत पा सकते हैं। गर्म तेल और प्याज का रस न केवल दर्द को कम करने में मदद करते हैं, बल्कि संक्रमण से भी बचाते हैं। अगर कान का दर्द गंभीर है या लंबे समय तक बना रहता है, तो घरेलू उपचार के बजाय तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

5379487