Logo
Cooler Cleaning Tips: गर्मी की शुरुआत के साथ ही घरों में कूलर का उपयोग शुरू होने लगा है। कूलर की सफाई के लिए कुछ टिप्स कारगर साबित हो सकते हैं।

Cooler Cleaning Tips: गर्मियों में कूलर ठंडी और ताजगी भरी हवा देने के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन यदि इसकी सफाई पर ध्यान न दिया जाए तो यह कम ठंडक देने लगता है और दुर्गंध भी पैदा कर सकता है। धूल, गंदगी, फंगस और कठोर पानी के जमा होने से कूलर की कार्यक्षमता प्रभावित होती है और यह स्वास्थ्य के लिए भी नुकसानदायक हो सकता है। इसलिए, गर्मी के मौसम में कूलर की नियमित सफाई और रखरखाव करना बहुत जरूरी है।

अगर कूलर को सही तरीके से साफ किया जाए, तो न केवल उसकी ठंडक बढ़ती है बल्कि बिजली की खपत भी कम होती है और यह अधिक समय तक चलता है। कूलर को साफ करने के कुछ आसान और प्रभावी तरीके हैं, जिन्हें अपनाकर आप इसे नया जैसा बना सकते हैं। आइए जानते हैं कूलर की सफाई के बेहतरीन टिप्स।

कूलर की सफाई के टिप्स

कूलर को खोलकर अच्छे से साफ करें
कूलर को साफ करने के लिए सबसे पहले इसे बंद कर दें और प्लग को स्विच से निकाल लें। इसके बाद कूलर के बाहरी कवर, फैन और पानी की टंकी को खोलकर अलग कर लें। ऐसा करने से इसकी सफाई करना आसान हो जाएगा।

कूलर बेस को अच्छे से धोएं
कूलर में सबसे ज्यादा गंदगी बेस में जमा होती है, जिससे उसमें बदबू और बैक्टीरिया पनपने लगते हैं। इसे साफ करने के लिए पहले बचा हुआ पानी निकाल दें। साफ करने के लिए बेकिंग सोडा या विनेगर (सिरका) और हल्का गर्म पानी मिलाकर अच्छे से धो लें। इसके बाद बेस को सूखे कपड़े से पोछ लें और फिर दोबारा साफ पानी डालकर इस्तेमाल करें।

कूलर की पैड्स को साफ करें या बदलें
कूलर में लगे कूलिंग पैड्स समय के साथ गंदे और खराब हो जाते हैं, जिससे ठंडी हवा आनी कम हो जाती है। इन्हें साफ करने के लिए पैड्स को निकालकर उन्हें ब्रश और पानी से धो लें। बहुत ज्यादा गंदे होने पर इन्हें बदल देना ही सही रहेगा, जिससे कूलर की कूलिंग बढ़ जाएगी।

इसे भी पढ़ें: Chai Patti Uses: चाय पत्ती यूज करने के बाद फेंके नहीं? 6 तरीकों से करें इस्तेमाल, कई काम बनेंगे आसान

पंखे और ब्लेड्स की सफाई करें
कूलर के पंखे और ब्लेड्स पर धूल और गंदगी जमा हो जाती है, जिससे हवा का बहाव कम हो जाता है। इनकी सफाई के लिए एक सूखा और मुलायम कपड़ा लें और इससे ब्लेड्स को पोंछ लें। ब्लेड्स को साफ करने के लिए हल्का साबुन और पानी भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर पंखा ठीक से नहीं चल रहा हो, तो उसके मोटर में थोड़ा सा तेल डालकर चिकना बना सकते हैं।

पंप और पाइप की सफाई करें
कूलर के पानी का पंप और पाइप भी समय-समय पर जाम हो जाते हैं, जिससे पानी का बहाव सही तरीके से नहीं होता। इन्हें साफ करने के लिए पाइप में किसी पतले ब्रश या पानी के प्रेशर से जमी गंदगी निकालें। पंप को हल्के ब्रश से साफ करें और जरूरत हो तो थोड़ा सा तेल लगाकर इसे सही करें।

कूलर को दुर्गंध मुक्त बनाने के उपाय
अगर कूलर से बदबू आ रही हो, तो इसमें थोड़ा सा नीम का तेल या फिटकरी डाल सकते हैं। इसके अलावा, पानी में कुछ बूंदें एसेंशियल ऑयल (जैसे लैवेंडर या पुदीना) डालकर भी ताजगी भरी खुशबू पाई जा सकती है।

इसे भी पढ़ें: Water Cooling: गर्मी में मटके का पानी नहीं हो रहा ठंडा? 5 तरीके आज़माएं, फ्रिज से भी ज्यादा ठंडक मिलेगी

कूलर की बाहरी सफाई करें
कूलर के बाहरी हिस्से को साफ करने के लिए एक मुलायम कपड़े को हल्के गीले साबुन के पानी में डुबोकर सफाई करें। इससे धूल और दाग आसानी से हट जाएंगे और कूलर नया जैसा लगेगा।

5379487