Logo
Hair Growth Pack At Home: क्या सच में अपने बालों को जड़ों से मजबूत और नेचुरल तरीके से लंबा करना चाहती हैं। तो घर पर बने हेयर ग्रोथ पैक को अपने रूटीन में शामिल करें, क्योंकि ये केमिकल-फ्री है।

Hair Growth Pack At Home: चमकदार और लंबे बाल हर महिला की चाहत होती है। लेकिन हर किसी के बाल इस तरह नहीं हो पाते, क्योंकि आजकल की जीवनशैली और फॉल्यूशन के अलावा स्ट्रेस आपके बालों पर बुरा असर डालता है। अगर आप सच में अपने बालों को जड़ों से मजबूत और नेचुरल तरीके से लंबा करना चाहती हैं। तो अब वक्त है घर पर बने हेयर ग्रोथ पैक को अपने रूटीन में शामिल करने का, यह तरीका न केवल असरदार है, बल्कि पूरी तरह केमिकल-फ्री भी है।

हेयर ग्रोथ पैक बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए

  • आंवला पाउडर – 2 चम्मच 
  • भृंगराज पाउडर – 1 चम्मच 
  • मेथी पाउडर – 1 चम्मच
  • दही – 3-4 चम्मच 
  • एलोवेरा जेल – 2 चम्मच 
  • नारियल तेल – 1 चम्मच 

इसे भी पढ़े: Home Remedies: आंखों की रोशनी बढ़ा देगा घर में रखा ये एक पत्ता, जानिए किस वक्त खाने से होगा फायदा

हेयर पैक बनाने का तरीका क्या है 

  • सभी चीजों को एक कटोरे में अच्छे से मिक्स करें, अगर पेस्ट ज्यादा गाढ़ा लगे तो थोड़ा सा पानी मिला सकते हैं। यानी ये ज्यादा गाढ़ा या ज्यादा पतला नहीं होना चाहिए। 
  • आपके बाल पूर तरह से साफ होने चाहिए।
  • उंगलियों या ब्रश की मदद से पैक को स्कैल्प से शुरू करते हुए पूरे बालों पर लगाएं।
  • अच्छे से मसाज करें ताकि ये हेयर पैक जड़ों तक पहुंचे।
  • बालों को शॉवर कैप या सूती कपड़े से कवर कर लें।
  • कम से कम 40-45 मिनट तक पैक को लगा रहने दें। 
  • इसके बाद शैम्पू से बाल धो लें। 

हफ्ते में कितनी बार करें इस्तेमाल?

  • अगर बाल बहुत ज्यादा झड़ रहे हैं या बढ़ नहीं रहे, तो इस पैक को हफ्ते में 2 बार जरूर लगाएं। 
  • लगातार 1-2 महीने इस्तेमाल करने पर आप फर्क खुद महसूस करेंगे। 

(Disclaimer): ये लेख सामान्य जानकारी के लिए दिया गया है। हरिभूमि इसकी पुष्टि नहीं करता, अगर आपके बाल जरूरत से ज्यादा झड़ने लगे हैं या फिर काफी वक्त से लंबे नहीं हो रहे हैं। तो डॉक्टर की सलाह के बिना किसी भी पैक 

5379487