चेहरे को चमकदार बनाने या फिर मुहांसे से छुटकारा पाने के लिए कई महिलाएं केमिकल से बनाएं हुए प्रोडक्ट इस्तेमाल करती हैं। इससे उनका चहरा ठीक होने की जगह और भी ज्यादा खराब होने लगता है। अब आप सोच रहे होंगे कि, बाहर बने हुए प्रोडक्ट का उपयोग नहीं किया जाए तो क्या किया जाए, तो आइए हम आपको बताते हैं कि, घर पर ऐसा फेस सीरम तैयार करें, जिससे आपका चेहरा सुरक्षित रहे और चमकता रहे।
एलोवेरा फेस सीरम
एलोवेरा त्वचा के काफी अच्छा माना जाता है। यह त्वचा को हाइड्रेट करता है और नमी बनाए रखने में मदद करता है। वहीं विटामिन ई एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, जो स्किन को पोषण देता है और उम्र भी कम दिखाता है। इसे कैसे बनाएं...
- एक छोटे बाउल में 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल लें
- इसमें 1 चम्मच नारियल तेल मिलाएं
- अब इसमें 1 चम्मच गुलाब जल मिलाएं
- इन सभी को अच्छी तरह मिलाकर एक कांच की छोटी बोतल में भर लें
किस समय करें उपयोग
रात को सोने से पहले इस सीरम को अपने साफ चेहरे पर लगाएं। हल्के हाथों से चेहरे पर मालिश करें। यह सीरम चेहरे पर ग्लो लाने में मदद करेगा। साथ ही इसमें ऐलोवेरा त्वचा को सॉफ्ट बनाए रखता है।
गुलाब जल फेस सीरम
अगर आपकी स्किन रूखी और बेजान है, तो गुलाब जल और ग्लिसरीन का यह सीरम आपकी त्वचा को नमी देकर उसे कोमल और मुलायम बनाएगा। गुलाब जल त्वचा को ठंडक प्रदान करता है, जबकि ग्लिसरीन त्वचा को लंबे समय तक हाइड्रेट रखता है।
- एक बाउल में 2 चम्मच गुलाब जल लें
- इसमें 1 चम्मच ग्लिसरीन और 1 चम्मच नींबू का रस मिलाएं
- इस मिश्रण को अच्छी तरह मिलाकर किसी साफ बोतल में स्टोर करें
सुबह और रात दोनों समय लगाएं
इस सीरम को सुबह और रात को सोने से पहले अपने चेहरे पर लगाएं। यह रूखी त्वचा को हाइड्रेट करने और चमकदार बनाने में मदद करेगा।