Logo
White Saree Style Tips : व्हाइट साड़ी एक ऐसी चॉइस है जो कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होती। इसे सही तरीके से स्टाइल किया जाए तो यह बहुत ही शानदार और आकर्षक लुक देती है।

White Saree Style Tips : व्हाइट साड़ी एक ऐसी चॉइस है जो कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होती। इसे सही तरीके से स्टाइल किया जाए तो यह बहुत ही शानदार और आकर्षक लुक देती है। अगर आप व्हाइट साड़ी को पहनने के स्टाइलिश टिप्स जानना चाहती हैं, तो यहां हम आपको कुछ बेहतरीन व्हाइट साड़ी स्टाइल टिप्स देंगे, जो नया अंदाज दे सकती है। 

कैज़ुअल और फॉर्मल में स्टाइल करने का तरीका 

व्हाइट साड़ी को अलग-अलग अवसरों के हिसाब से स्टाइल किया जा सकता है। अगर आप किसी कैज़ुअल इवेंट या गेट-टुगेदर में जा रही हैं, तो आप साड़ी को हलके फैब्रिक जैसे कॉटन या लिनन में चुन सकती हैं। इसे एक सिंपल ब्लाउज के साथ पहनें और अपने लुक को नैचुरल रखे। एक्सेसरीज को कम रखें, जैसे कि छोटी सी चूड़ी या फिर पेंडेंट।

वहीं, अगर आप किसी फॉर्मल या ग्रैंड इवेंट में जा रही हैं, तो साड़ी का सिल्क या शिफॉन फैब्रिक चुनें। इस प्रकार की साड़ी में ब्लाउज का डिजाइन भी थोड़ा ट्रेडिशनल या एलीगेंट हो सकता है, जैसे कि स्ट्रैपलेस डिज़ाइन। इस लुक में आप भारी झुमके, चूड़ियां और अन्य एक्सेसरीज पहन सकती हैं। 

इसे भी पढ़े : Winter Fashion Ideas for Men : सर्दियों में भी दिखें स्मार्ट और स्टाइलिश, पुरुषों के लिए परफेक्ट फैशन टिप्स

लेयरिंग और बेल्ट्स का इस्तेमाल करके दें मॉडर्न टच

व्हाइट साड़ी को एक मॉडर्न ट्विस्ट देने के लिए आप लेयरिंग और बेल्ट्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह ट्रेंड काफी पॉपुलर हो गया है और इस तरीके से साड़ी पहनने पर आपका लुक तुरंत स्टाइलिश बन सकता है। आप अपनी साड़ी को एक फैंसी लेयर के साथ पहन सकती हैं, जैसे कि ड्यूल लेयर साड़ी, जिसमें ऊपर एक ट्रांसपेरेंट फैब्रिक की लेयर हो।

बेल्ट्स का इस्तेमाल भी साड़ी में एक नया और मॉडर्न ट्विस्ट जोड़ता है। आप अपनी साड़ी के ऊपर एक फैशनेबल बेल्ट पहन सकती हैं जो आपको एक स्लीक और कंफर्टेबल लुक देगी। इस तरीके से साड़ी को पहनने से आपकी कमर को भी अच्छा शेप मिलता है और आपको नया लुक मिलता है। 

इसे भी पढ़े : Kurti Designs with Jeans : सिंपल जींस के साथ इन कुर्तियों को करें ट्राई, स्टाइल में आएगा नयापन

ब्लाउज के रंग और पैटर्न का चुनाव कैसे करें

व्हाइट साड़ी के साथ ब्लाउज का चुनाव करते समय आपको ध्यान रखना चाहिए कि ब्लाउज का रंग और पैटर्न साड़ी से मेल खाता हो। यदि आप एक सिंपल और सॉलिड लुक चाहती हैं, तो आप सफेद या न्यूट्रल कलर्स में ब्लाउज चुन सकती हैं। वहीं, यदि आप कुछ बोल्ड और अनोखा चाहती हैं, तो आप कंट्रास्टिंग रंगों जैसे कि गोल्ड, रेड या ब्लैक में ब्लाउज ट्राय कर सकती हैं।

ब्लाउज का पैटर्न भी बहुत महत्वपूर्ण होता है। अगर आप एक पारंपरिक लुक चाहती हैं तो आप एम्ब्रॉयडरी वाले ब्लाउज पहन सकती हैं, जो साड़ी के शाइन को और बढ़ा दे। वहीं, यदि आप मॉडर्न लुक चाहती हैं, तो आप बैकलेस या डिप-नेक डिजाइन वाले ब्लाउज का चुनाव कर सकती हैं।

5379487