IRCTC Gujarat Package: अगर आप गुजरात की खूबसूरती को एक्सप्लोर करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आईआरसीटीसी ने हाल ही में एक पैकेज लॉन्च किया है, जिसमें आप बजट में यहां की यात्रा कर सकते हैं। टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए आईआरसीटीसी वक्त-वक्त पर टूर पैकेज लॉन्च करता है। इन पैकेज के तहत आपको देश-विदेश के अलग-अलग टूरिस्ट स्थानों और धार्मिक स्थलों के दर्शन का मौका मिलता है। इसी कड़ी में आईआरसीटीसी RANN-OF-KUTCH WITH STATUE OF UNITY के नाम से 6 रात और 7 दिन का खास टूर प्लान तैयार किया हैं।
ये भी पढ़ें: IRCTC Rajasthan Tour: राजस्थान के 4 शहर घूमने का शानदार ऑफर; मात्र इतने रुपए होंगे खर्च
23 नवंबर और 12 दिसंबर से शुरू होगी यात्रा
6 रातों और 7 दिनों के इस पैकेज की शुरुआत दिल्ली से 23 नवंबर और 12 दिसंबर को होगी। आप अपनी सुविधा के अनुसार डेट सेलेक्ट कर पैकेज बुक कर लें। बता दें, इस टूर पैकेज के दौरान आपके ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की व्यवस्था आईआरसीटीसी द्वारा की जाएगी। साथ ही आपको अहमदाबाद, कच्छ, भुज और स्टेच्यू ऑफ यूनिटी घूमने का अवसर मिलेगा।
मिलेगी यह खास सुविधा
- रुकने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी।
- खाने की सुविधा मिलेगी।
- आपको ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) की भी सुविधा मिलेगी।
Unite with the ultimate travel experience by IRCTC Tourism’s 6N/7D phenomenal trip and lose yourself in the vast beauty of the Rann.
— IRCTC (@IRCTCofficial) October 22, 2024
Destinations Covered:
- Ahmedabad
- Bhuj
- Rann of Kutch
- Statue of Unity
Your adventure calls at ₹47,400/- onwards pp*. Book today on… pic.twitter.com/G0ralCrUee
यात्रा में लगेगा इतना शुल्क
अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 75,900 रुपए चुकाने होंगे। वहीं दो लोगों को 50,700 रुपए प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा। तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 47,400 रुपए का शुल्क देना होगा। इसके अलावा अगर आप अपने बच्चों को भी ले जाना चहते हैं तो इसके लिए अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। बेड के साथ (5-11 साल) 39,300 और बिना बेड के 37,700 रुपए देने होंगे। इसके साथ अगर 2 से 5 साल का बच्चा जाता है आपको 21000 रुपये लगेंगे।
ऐसे करा सकते हैं बुकिंग
अगर आप भी इस स्पेशल गुजरात टूर पैकेज को बुक करने की सोच रहे हैं तो आप इसे आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर खुद भी बुक कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है।