IRCTC Uttarakhand Package: अगर आप भी भारत की खूबसूरत देवभूमि उत्तराखंड की यात्रा करने का सपना देख रहे है, तो IRCTC का नया पैकेज सर्दियों में बेहद सस्ते में इसको पूरा कर सकता है। IRCTC का यह विशेष पैकेज यात्रियों के लिए बजट में शानदार ऑफर लेकर आया है। जिसमें न केवल उत्तराखंड के प्रमुख पर्यटन स्थलों की यात्रा शामिल है, बल्कि होटल में ठहरने और खाने की सुविधा भी दी जा रही है।
आइए जानते हैं इस खास पैकेज की कीमत, यात्रा डिटेल और इससे जुड़ी सभी जानकारी...
10 रात-11 दिनों का Uttarakhand टूर
आईआरसीटीसी ने अपने यात्रियों के लिए 'मानसखंड एक्सप्रेस-भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन' नाम का टूर पैकेज लॉन्च किया है, जिसके तहत लोगों को ट्रेन से उत्तराखंड घूमने का मौका मिलेगा। 10 रात और 11 दिनों के इस पैकेज की शुरुआत कोलकाता से 03 दिसंबर 2024 से होगी।
Here’s your chance to explore the best of Uttarakhand with IRCTC. With the 10N/11D enthralling Dev Bhoomi Uttarakhand Yatra you can explore Tanakpur, Chaukori, and more.
— IRCTC Bharat Gaurav Tourist Train (@IR_BharatGaurav) November 5, 2024
Book your tickets for this comprehensive tour package at https://t.co/7y9Jmr1bBq pic.twitter.com/XtVdfwwE0L
इन जगहों की करेंगे सैर
- टनकपुर- पूर्णागिरि, शाम की आरती और शारदा नदी घाट पर भजन।
- चंपावत/लोहाघाट- बालेश्वर, चाय बागान, मायावती आश्रम।
- हाट कालिका मंदिर, पाताल भुवनेश्वर
- जागेश्वर धाम
- गोलू देवता- चितई
- नंदा देवी
- कैंची धाम- बाबा नीम करोली मंदिर।
- कसार देवी और कटारमल सूर्य मंदिर
- नानकमत्ता गुरुद्वारा नैनीताल- नैना देवी।
क्या है इस पैकेज की खासियत?
IRCTC का Uttarakhand Package खासतौर से सर्दियों में पर्यटन के शौकीन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है। इस पैकेज के तहत आप उत्तराखंड के प्रमुख पर्यटन स्थलों जैसे टनकपुर, चंपावत चौकोरी, अल्मोडा, नैनीताल और भीमताल के आकर्षणों का अनुभव कर सकते हैं। खास बात यह है कि होटल और खाने का खर्चा IRCTC खुद वहन करेगा।
इस पैकेज की कीमत क्या है?
IRCTC का यह पैकेज बहुत ही किफायती है, जो हर बजट के यात्रियों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इस पैकेज की शुरुआत मात्र ₹30,925 से होती है। जिसमें यात्रा, रहने और खाने की पूरी व्यवस्था शामिल है। पैकेज की बुकिंग IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट से की जा सकती है।