Karwa Chuath 2024 : करवाचौथ पर सबसे सुंदर दिखने की चाहत हर महिला को होती है। अपने पति के लिए वो लंबी उम्र की कामना करने के साथ सज-धज कर तैयार होती है। वहीं इस दिन सिल्क साड़ी पहनने का मन तो काफी महिलाएं बना लेती हैं। लेकिन कई बार इन साड़ियों पर ब्लाउज का लुक ठीक नहीं होने की वजह से बहुत कुछ अधूरा रह जाता है। अगर इस करवाचौथ पर आप सिल्क की साड़ी पहनने जा रही हैं तो इन तीन खूबसूरत ब्लाउज को जरूर ट्राई करें...
हाई नेक एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज
हाई नेक ब्लाउज हमेशा से एक स्टाइलिश और रॉयल लुक के लिए जाना जाता है। अगर आपकी सिल्क साड़ी में कोई भारी वर्क नहीं है, तो आप हाई नेक एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज का चुनाव कर सकती हैं। यह ब्लाउज नेकलाइन पर की गई महीन कढ़ाई और बारीक ज़री के काम के साथ आता है, जो आपके पूरे लुक को बेहद एलीगेंट और रिच बनाता है। हाई नेक ब्लाउज को पहनने से आपको नेकलेस पहनने की ज़रूरत नहीं होती, क्योंकि इसका डिजाइन ही आकर्षण का केंद्र बन जाती है।
डीप बैक ब्लाउज
अगर आप थोड़ा ग्लैमरस और बोल्ड लुक चाहती हैं, तो डीप बैक ब्लाउज आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। यह ब्लाउज डिजाइन साड़ी के साथ बहुत ही खूबसूरत लगता है, खासकर तब जब आप इसे किसी बनारसी या कांजीवरम सिल्क साड़ी के साथ पेयर करती हैं। ब्लाउज के बैक में लगी टसल्स यानी झुमके आपकी पूरी स्टाइल में चार चांद लगा देती हैं। आप चाहें तो टसल्स को मेटैलिक रंग में चुन सकती हैं या फिर साड़ी के रंग के साथ मैच कर सकती हैं।
कोल्ड शोल्डर ब्लाउज
अगर आप अपने लुक में थोड़ा आधुनिकता का तड़का चाहती हैं, तो कोल्ड शोल्डर ब्लाउज एक बहुत ही उम्दा विकल्प है। यह ब्लाउज डिजाइन पिछले कुछ सालों में बहुत पॉपुलर हुआ है और सिल्क साड़ी के साथ ये आपको एक ट्रेडिशनल और ट्रेंडी लुक देगा। कोल्ड शोल्डर ब्लाउज की खासियत यह है कि यह आपको बिना किसी ज़्यादा एक्सपेरिमेंट के फैशनेबल दिखने का मौका देता है। इसे आप किसी भी रंग की सिल्क साड़ी के साथ पहन सकती हैं, लेकिन अगर आपकी साड़ी में गोल्डन या सिल्वर वर्क है, तो इसे मैच करते हुए ये ब्लाउज चुनें।