Fashion Tips : हल्की-हल्की सी ठंड अब महसूस होने लगी है। जाहिर सी बात है आपको भी सर्दी का अहसास होने लगा होगा। इसलिए अब गर्म और आरामदायक कपड़े पहनना बेहद जरूरी हो गया है। खासकर उन महिलाओं के लिए, जो ठंड से बचने के साथ-साथ खूबसूरती को भी बनाए रखना चाहती हैं। उनके लिए कश्मीरी कढ़ाई वाली कुर्तियां न सिर्फ सर्दी से बचाती हैं, बल्कि आपकी खूबसूरती में भी कमी नहीं आने देती। आइए जानते हैं कश्मीरी कढ़ाई वाली तीन ऐसी कुर्तियों के बारे में जो आपको इस सर्दी में न सिर्फ गर्माहट देगी, बल्कि आपको नया स्टाइल भी देगी।
फुलकारी कढ़ाई वाली कश्मीरी कुर्ती
फुलकारी कढ़ाई कश्मीर की एक खास परंपरा है, जो वहां के पहनावे का एक अनोखा हिस्सा है। इस कुर्ती में बड़े-बड़े और रंग-बिरंगे फूलों की कढ़ाई की जाती है। सर्दियों में इस कुर्ती को पहनने का सबसे बड़ा फायदा ये है कि यह आपको अंदर से गर्म रखती है। इसका कपड़ा खास तौर पर तैयार किया जाता है ताकि ठंड को रोका जा सके। फूलकारी कुर्ती में लाल, पीले, नीले और हरे रंग के डिजाइन आपको आकर्षक बनाते हैं।
पेड़-पत्तियों की कढ़ाई वाली कुर्ती
कश्मीरी कढ़ाई में एक और लोकप्रिय डिजाइन है पेड़-पत्तियों की कढ़ाई। इस तरह की कुर्तियों पर पत्तियों और डाली के डिजाइन बनाए जाते हैं, जो देखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं। यह कढ़ाई बारीक काम के साथ की जाती है, जिसमें कई रंगों का मेल होता है। पेड़-पत्तियों की कढ़ाई वाली कुर्तियों का विशेष आकर्षण यह है कि इन्हें पहनने से आपको एक पारंपरिक और आधुनिक लुक का मेल मिलता है।
पश्मीना कढ़ाई वाली कुर्ती
पश्मीना की बात करें तो यह कश्मीर की एक और खासियत है। पश्मीना ऊन का कपड़ा होता है जो बेहद मुलायम और गर्म होता है। पश्मीना कढ़ाई वाली कुर्तियां ठंड से बचाने में सबसे कारगर साबित होती है। पश्मीना कुर्ती पर की गई कढ़ाई अधिकतर सुनहरी धागों से की जाती है, जो इसे एक रॉयल लुक देता है। इसे किसी खास मौके पर पहनने के लिए चुना जा सकता है, क्योंकि इसकी चमक और खूबसूरती किसी भी फेस्टिवल या समारोह में आपको सबसे अलग बनाती है।
सर्दियों में कश्मीरी कढ़ाई वाली कुर्तियां आपको गर्म रखने के साथ-साथ आपकी खूबसूरती को निखारती हैं। फूलकारी, पेड़-पत्तियों की कढ़ाई और पश्मीना जैसी कुर्तियां न केवल आपको ठंड से सुरक्षित रखती हैं, बल्कि आपको एक स्टाइलिश रूप भी देती हैं।