Kidney Problem Symptoms: हमारे शरीर में जमा विषैले पदार्थों बाहर निकालने का काम किडनी करती है। यही वजह है कि किडनी शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग होता है। किडनी फंक्शन में अगर थोड़ी सी भी गड़बड़ हो तो इसका सीधा असर हमारी सेहत पर नजर आने लगता है। किडनी खराब होने की मुख्य वजह हमारी लाइफस्टाइल और खान-पान होता है। किडनी खराब होने की शुरुआत होने पर हमारे शरीर पर भी अलग-अलग तरह के लक्षण दिखाई देने लगते हैं।
किडनी हमारे शरीर में टॉक्सिंस को बाहर निकालने के अलावा शरीर में पानी का संतुलन बनाए रखने और एसिड-क्षार का लेवल मैंटेन करने में मदद करती है। मायोक्लीनिक के मुताबिक ब्लड सेल्स प्रोडक्शन और बोन को स्ट्रॉन्ग करने में भी किडनी अहम भूमिका निभाती है। किडनी में गड़बड़ी होने पर कुछ लक्षण दिखने लगते हैं।
किडनी खराब होने पर दिखने वाले लक्षण
स्किन इचिंग - त्वचा में खुलनी होना कई वजहों से हो सकता है। स्किन डिजीज या फिर संक्रमण की वजह से ऐसा होता है। लेकिन स्किन में खुजली की समस्या लगातार बनी रहे तो ये किडनी में खराबी शुरू होने का संकेत हो सकता है। किडनी फंक्शन में समस्या होने पर स्किन में ड्राइनेस शुरू होने लगती है। इसके खुजली और अन्य परेशानियां पैदा होती हैं। ऐसे में किडनी की जांच कराना जरूरी होता है।
इसे भी पढ़ें: Heart Health: सीने में दर्द, थकान-कमजोरी हो सकते हैं हार्ट ब्लॉकेज के संकेत, 5 लक्षणों को कभी न करें नज़रअंदाज़
यूरिन में ब्लड - किडनी डैमेज होने का सबसे बड़ा लक्षण पेशाब के दौरान खून आना होता है। किडनी डैमेज जब क्रोनिक हो जाता है तो इसका असर पेशाब पर भी पड़ता है और उसमें से कई बार खून आने लगता है। यूरिन में ब्लड आने पर तत्काल डॉक्टर को दिखाना चाहिए।
शरीर में सूजन - शरीर के अलग-अलग हिस्सों में सूजन आना किडनी डिजीज का बड़ा संकेत है। खासतौर पर हाथ-पैरों में सूजन कि़डनी में खराबी की वजह से होती है। इसके अलावा टखने, पिंडलियों में भी सूजन आ सकती है।
ब्लड प्रेशर हाई होना - आपका ब्लड प्रेशर लगातार बढ़ा रहता है। दवाओं का भी ठीक से असर नहीं होता है तो एक बार किडनी टेस्ट करा लें। किडनी ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में अहम रोल निभाती है। किडनी फंक्शनिंग में गड़बडी होने पर ब्लड प्रेशर भी हाई होने लगता है।
इसे भी पढ़ें: Metabolism Health: मेटाबॉलिज्म बिगाड़ देती हैं 5 आदतें, हार्ट डिजीज़, डायबिटीज का बढ़ता है खतरा, आप तो नहीं करते हैं ऐसा?
थकान, कमज़ोरी - शरीर में थकान और कमजोरी का होना कई वजहों से होता है। जरूरत से ज्यादा मेहनत करना, ठीक से न सोना जैसी वजहें थकान और कमजोरी पैदा करती हैं। लेकिन आम दिनों में भी शरीर में लगातार थकान और कमजोरी बनी रहे तो ये किडनी डिजीज का संकेत हो सकता है। मसल्स में बार-बार क्रैम्प आना भी किडनी डिजीज का एक लक्षण है।