Multani Mitti Face Pack: गर्मी शुरू होते ही चेहरे पर पसीना, चिपचिपापन और पिंपल्स की समस्या होने लगती है। इस दिक्कत को दूर करने के लिए कुछ महिलाएं या फिर लड़कियां स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन कई बार इसमें होने वाले केमिकल्स का डर बना रहता है। ऐसे में अगर कुछ ऐसा मिल जाए जो जेब पर भारी न पड़े, केमिकल-फ्री हो और असरदार भी हो, तो कैसा रहेगा? जी हां, मुल्तानी मिट्टी जो दादी-नानी के नुस्खों में बरसों से इस्तेमाल होती आ रही है। ये मिट्टी सिर्फ ठंडक नहीं देती, बल्कि स्किन को अंदर से साफ करती है।
ऑयली स्किन के लिए फेस पैक
- अगर आपकी स्किन हमेशा चिपचिपी रहती है, तो ये पैक आपके लिए है।
- 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी
- 1 चम्मच गुलाब जल
- 1 चुटकी चंदन पाउडर
- सारी चीजों को मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें।
- ये पैक स्किन का एक्स्ट्रा ऑयल सोखता है और चेहरे को सुंदर बनाता है।
इसे भी पढ़े: Home Remedies: आंखों की रोशनी बढ़ा देगा घर में रखा ये एक पत्ता, जानिए किस वक्त खाने से होगा फायदा
ड्राय स्किन के लिए फेस पैक
- सूखी त्वचा वालों को डर होता है कि मुल्तानी मिट्टी और ज्यादा ड्रायनेस न बढ़ा दे। लेकिन सही चीजें मिलाने से ऐसा कुछ नहीं होगा।
- 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी
- 1 चम्मच दूध
- 1 चम्मच शहद
- इन सबको मिलाकर इसका पेस्ट बना लें। इसके बाद 10 या 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाकर रखें। फिर पानी से धो लें।
- मुल्तानी मिट्टी स्किन को क्लीन करती है, जबकि शहद और दूध नमी बनाए रखते हैं।
पिंपल्स हटाने के लिए फेस पैक
- मुंहासे सिर्फ दर्द नहीं देते, बल्कि चेहरे पर खराब भी लगते हैं। इस फेस पैक से पिंपल्स पर काबू पाया जा सकता है।
- 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी
- 1 चम्मच नींबू का रस
- 1 चम्मच नीम पाउडर या नीम का पेस्ट
- सभी चीजों को मिलाकर पिपंल्स में लगाएं और 15 मिनट बाद पानी से धो लें।
- मुल्तानी मिट्टी स्किन को ठंडक देती है और दाग भी हल्के करती है।
(Disclaimer): इसमें दी गई घरेलू नुस्खों की सलाह किसी भी चिकित्सीय राय का विकल्प नहीं है। यदि आपको स्किन से जुड़ी कोई एलर्जी, संक्रमण या गंभीर समस्या है, तो किसी त्वचा विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।