Logo
Raksha Bandhan 2024: इस साल रक्षाबंधन 19 अगस्त को मनाया जाएगा। इस मौके पर आप जो भी ट्रेडिशनल कपड़े पहन रही हैं उसके साथ बन हेयरस्टाइल का कॉम्बिनेशन एकदम बेस्ट लगेगा।

Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन भाई-बहन के प्यार का प्रतीक है। इस दिन बहनें अपने भाईओं की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी आयु की कामना करती हैं। वहीं भाई अपनी बहनों की रक्षा का वादा करते हैं। साथ ही उन्हें एक प्यारा-सा तोहफा भी देते हैं। इस दिन बहनें अच्छी तरह से तैयार होती हैं। इस मौके पर ट्रेडिशनल आउटफिट्स पहने जाते हैं, तो आप इस राखी पर साड़ी, लंहगा, सूट या इन्डोवेस्टर्न जो भी पहन रही हैं। उसके साथ एक परफेक्ट हेयरस्टाइल बहुत जरूरी होती है। एक अच्छी हेयरस्टाइल आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देती हैं। आइए जानते हैं इन हेयरस्टाइल के बारें में... 

हर लुक के साथ बन हेयरस्टाइल है बेस्ट
ट्रेडिशनल ड्रेस, शॉर्ट कुर्ती हो या फिर इन्डोवेस्टर्न आप इस तरह का बन हेयर स्टाइल अपने हर आउटफिट के साथ कैरी कर सकते हैं। इस हेयरस्टाइल के साथ आप अपने बोरिंग लुक में भी जान डाल सकते हैं। खास बात है कि ये हेयर स्टाइल इन दिनों काफी ट्रेंडी है और इसमें आपकी फोटोज भी एस्थेटिक आएंगी। अगर आपके बाल छोटे है तो आप लॉ बन बनाकर उन्हें अंदर की ओर फोल्ड कर सकती हैं। ये बन हेयरस्टाइल बेहद कमाल की लगती है। वहीं, आपके बाल काले घने लंबे हैं, तो आप हाई बन हेयरस्टाइल को ट्राईं कर सकती हैं और उसमें अलग-अलग फूलों का गजरा लगाकर मिनटों में रक्षाबंधन के पर्व पर रेडी हो सकती हैं।  

बन हेयरस्टाइल क्यों है परफेक्ट?
गर्मी और बारिश के मौसम में खुले बाल बहुत इरिटेड करते हैं। साथ ही ये बार-बार उलझते हैं, जिससे इनके साथ कंफर्टेबल रहना लगभग नामुमकिन सा है। वहीं आप इन बन हेयरस्टाइल को बनाकर घंटों तक बालों की टेंशन लिए बिना आराम से एन्जॉय कर सकती हैं। जहां ओपन हेयर के अलावा अन्य दूसरी हेयर स्टाइल को बार-बार ठीक करने की जरूरत होती है, वहीं जोड़ा (बन) को एक बार फिक्स करके रिलैक्स रहा जा सकता है। सबसे खास बात है कि इन्हें बनान बेहद आसान होता है और ये दिखने में बहुत सुंदर होते है।  

रक्षाबंधन पर ट्रेडिशनल ड्रेस पहन रही या कुछ इंडो- वेस्टर्न...हर एक के साथ आप इन बन हेयरस्टाइल को ट्राई कर सकती हैं। इनके साथ मोगरा, गुलाब, चमेली के फूलों वाला गजरा बेहद खूबसूरत लगता है।

5379487