Logo
Ram Navami 2025 Bhajan: रामनवमीं पर प्रभु श्री राम के भजनों की धुन सुनाई देती है। श्री राम के जन्म उत्सव का यह पर्व रघुनाथ के भजनों के बिना अधूरा-सा लगता है।

Ram Navami 2025 Bhajan Lyrics: देशभर में आज रामनवमीं का पावन पर्व बड़ी धूम-धाम के साथ मनाया जा रहा है। यह त्यौहार हिंदू धर्म के लोगों के लिए बेहद खास होता है। इस पर्व को भगवान राम के भक्तिमय भजन और बॉलुविड गानें और भी अधिक खास बनाने का काम करते हैं। बिना प्रभु श्री राम के भजनों के रामनवमीं का पर्व और शोभायात्रा अधूरी-सी लगती हैं। ऐसे में हम यहां आपके लिए प्रभु श्री रघुनाथ के भजनों का बेहतरीन कलेक्शन लाएं है। आइए देखें... 

1. मुझे चढ़ गया भगवा रंग-रंग... जिसे देख जमाना हो गया दंग (Mujhe Chadh Gaya Bhagwa Rang Rang)

ये भगवा रंग, रंग रंग,
जिसे देख जमाना हो गया दंग,
जिसे ओढ़ के नाने रे बजरंग,
मुझे चढ़ गया भगवा रंग रंग,
मुझे चढ़ गया भगवा रंग रंग ।।

2. राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी (Ram Aayenge To Angana Sajaungi) 

मेरी झोपड़ी के भाग, आज खुल जाएंगे,
राम आएँगे, राम आएँगे आएँगे, राम आएँगे,
मेरी झोपडी के भाग, आज खुल जाएंगे, राम आएँगे ॥
राम आएँगे तो, आंगना सजाऊँगी,
दिप जलाके, दिवाली मनाऊँगी,
मेरे जन्मो के सारे, पाप मिट जाएंगे, राम आएँगे,
मेरी झोपडी के भाग, आज खुल जाएंगे, राम आएँगे ॥

 

 

 

3. श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने मेरे सीने में (Shri Ram Janki Baithe Hai Mere Seene Me)

ना चलाओ बाण,
व्यंग के ऐ तीर विभिषण,
ताना ना सह पाऊं,
क्यूँ तोड़ी है ये माला,
तुझे ए लंकापति बतलाऊं,
मुझमें भी है तुझमें भी है,
सब में है समझाऊँ,
ऐ लंकापति विभीषण, ले देख,
मैं तुझको आज दिखाऊं।।

श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में,
देख लो मेरे दिल के नगीने में।।

4. भारत का बच्चा बच्चा जय श्री राम बोलेगा (Bharat Ka Baccha Baccha Jai Shri Ram Bolega)

हर घर में अब एक ही नाम
जय श्री राम
हर घर में अब एक ही नाम
एक ही नारा गूंजेगा
मेरे भारत का बच्चा बच्चा
जय जय श्री राम बोलेगा
मेरे भारत का बच्चा बच्चा
जय जय श्री राम बोलेगा

5. हमारे साथ श्री रघुनाथ (Hamare Sath Shri Raghunath)

हमारे साथ श्री रघुनाथ तो,
किस बात की चिंता,
शरण में रख दिया जब माथ तो,
किस बात की चिंता ||

 

 

 

5379487